किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Guar Bhav: औद्योगिक मांग बढ़ने ग्वार में तेजी जारी, मंदे की नहीं संभावना, देखें ये रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

ई-मंडी रेट्स की वेबसाइट पर किसानों को समय-समय ग्वार, सरसों, नरमा, मूंग, मोठ, धान और चना समेत अन्य कृषि जिंसों की तेजी मंदी की जानकारी दी जाती है। इसी कड़ी में आज हम आपको ग्वार में तेजी-मंदी के बारे में बताने जा रहे है।

औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण बीते महीने से ग्राहकी कमजोर होने से ग्वार गम के भाव जोधपुर मंडी में 1500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 11900/12000 रुपए प्रति क्विंटल  हो गए। उक्त अवधि के दौरान ग्वार सीड के भाव भी 300 रुपए  बढ़कर 5750/5800 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

NCDEX ग्वार वायदा में उछाल

आज मंगलवार को ग्वार गम अगस्त अनुबंध जोरदार तेजी के साथ खुला। कल के मुक़ाबले आज ग्वार गम वायदा 405 रुपये की तेजी के साथ 12494 पर खुला और 162 रुपये की तेजी के साथ 12251 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार गम ने 12,089 का Low और 12,494 का High लगाया है।

ग्वार सीड अगस्त अनुबंध आज 22 रुपये की तेजी के साथ 6009 पर खुला जोकि -55 रुपये की गिरावट के साथ 5932 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार सीड वायदा ने 5924 का Low और 6083 का High लगाया है।

हाजिर मंडियों में ग्वार भाव

राजस्थान की मंडियों में आज मंगलवार 08 अगस्त को ग्वार का अधिकतम बोली भाव इस प्रकार रहा। नोहर मंडी में ग्वार का भाव 5850 रुपये, गोलूवाला मंडी में ग्वार का भाव 5765 रुपये, संगरिया मंडी ग्वार 5551 रुपये, रायसिंहनगर मंडी ग्वार 5805 रुपये, श्री गंगानगर मंडी ग्वार 5765 रुपये, जैतसर मंडी ग्वार 5726 रुपये, श्री विजयनगर ग्वार का रेट 5589 रुपये, अनूपगढ़ मंडी ग्वार 5671 रुपये, रावला मंडी ग्वार 5680 रुपये जबकि हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी ग्वार का भाव 5701 रुपये, आदमपुर मंडी ग्वार 5717 रुपये, सिरसा मंडी ग्वार 5500 रुपये, सिवानी मंडी ग्वार 5900 रुपये प्रति क्विंटल तक का बोला गया।

भविष्य में मंदे की संभावना नहीं

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमित लिवाली बिकवाली से कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव बना रही। सटोरियों की लिवाली से एनसीडीएक्स (NCDEX) ग्वार गम अगस्त डिलीवरी में तेजी का रुख रहा।

ग्वार का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पंजाब में होता है इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक  राजस्थान में होता है।

एपीडा के अनुसार अप्रैल से जून 2023 -24 के दौरान ग्वार गम का निर्यात 99076 टन के लगभग हुआ, जबकि गत वर्ष समान अवधि 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 118192 टन  हुआ था।

गुजरात, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, अजमेर, नागौर इत्यादि क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है, जिसके कारण ग्वार की बिजाई बढ़ने की संभावना है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आने वाले समय में ग्वार गम की कीमतों घटने की उम्मीद नहीं है। बाजार ठहरकर और बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़े : Mustard Mandi Prices: सरसों में मंदा, जाने आज के नये रेट

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment