किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से 300 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा का उछाल, चना साप्ताहिक रिपोर्ट 29 अप्रैल

Jagat Pal

Google News

Follow Us

चना साप्ताहिक रिपोर्ट 29 अप्रैल 2024: पिछले सप्ताह यानी सोमवार को दिल्ली लोरेंस रोड राजस्थान लाइन चना मील 6175/6200 रुपये पर खुला जो की शनिवार शाम को 6500/25 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से +325 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, चना में सप्ताह के दौरान 200-400 रुपये की मजबूती।

चना भाव साप्ताहिक समीक्षा 29 अप्रैल 2024

  • कमजोर उत्पादन अनुमान को देखते हुए स्टॉकिस्टों की सक्रियता से मजबूती।
  • बड़ी कंपनियों द्वारा भी चना में बेहतर खरीदी रुझान से बाजार सकारात्मक रहा।
  • अप्रैल में चना आवक विश्लेषण (पिछले साल से)
  • महाराष्ट्र में चना आवक 47% कमजोर
  • कर्नाटक में चना आवक 37% कमजोर
  • उत्तर प्रदेश में चना आवक 57% कमजोर
  • मध्य प्रदेश में चना आवक 23% अधिक
  • राजस्थान में चना आवक 154% अधिक
  • गुजरात में चना आवक 73% अधिक
  • MSP के ऊपर भाव होने से किसान तेजी से मंडी में चना बेच रहा।
  • दिल्ली में राजस्थान चना 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
  • देश में अधिकतर मिलर्स के पास जरुरत अनुसार स्टॉक
  • दक्षिण भारत की मीलों के हाथ में चना स्टॉक सबसे कम।
  • चना फंडामेंटल मजबूत और गिरावट पर खरीदी बेहतर
  • दिल्ली चना 6400 के निचे जाने की संभावना कम; अगला सपोर्ट 6200
  • जबकि ऊपर में 6700-7500 पर मजबूत रेजिस्टेंस।
  • सरकार दालों की तेजी पर पैनी नजर राखी है।
  • चना में समय समय पर मुनाफा लेते रहे; पोर्टल पर स्टॉक अवश्य अपडेट करें

काबली कंटेनर साप्ताहिक रिपोर्ट

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार इंदौर नया (40/42) 12300 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम काबली कंटेनर 12100 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान काबली कंटेनर में मांग न रहने से -200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, काबुली के दाम में पिछले सप्ताह रही कुछ कमजोरी।
काबुली की आवक उम्मीद से कमजोर होने के बावजूद ग्राहकी औसत है।

  • दरअसल इस वर्ष शादियों का सीजन छोटा होने से खपत मांग कम।
  • हालांकि काबुली की उम्मीद से कमजोर आवक को देखते हुए स्टॉकिस्ट सक्रीय हो रहे
  • देश में काबुली आवक पिछले सप्ताह (पिछले वर्ष से) 5% कमजोर रही।
  • फिलहाल काबुली में बड़ी ग्राहकी के अभाव में कुछ कमजोरी संभव।
  • अगले 10-12 दिनों में आवक से उत्पादन का पता चल जायेगा।
  • यदि आवक नहीं बढ़ती है तो उत्पादन कमजोर और आवक बढ़ी तो उत्पादन बेहतर समझ सकते हैं।
  • टेक्निकली काबुली कंटेनर (42-44) 11000 का मजबूत सपोर्ट; जबकि 12000 के ऊपर तेजी।
  • काबुली में अगले 10 दिन सिमित या जरुरत अनुसार कारोबार करना बेहतर।

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।