कृषि यंत्र सब्सिडी 2022: खुशखबरी, इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ रीपर व स्वचालित रीपर

Jagat Pal

Google News

Follow Us

कृषि यंत्र सब्सिडी 2022 : प्रदेश में जल्द ही रबी सीजन की फसलों की कटाई का कार्य शुरू होने वाला है।ऐसे में फसलों की कटाई के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की जरूरत पड़ती है । जिसे ध्यान में रखते हुए अलग–अलग राज्य की सरकारें किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया करवाती है।

इसी क्रम में मध्य प्रदेश राज्य की सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए साल 2021 में रबी फसल की कटाई के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र पाने के लिए आवेदन माँगे थे। वर्ष 2021-22 में कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर की लॉटरी सम्‍पादित की गई थी। बजट उपलब्‍धता को देखतें हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़े : MP Fasal Bima 2020: खुशखबरी, 12 फरवरी को आएगा किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा का पैसा

किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे ये कृषि यंत्र

वर्ष 2021–22 में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किये गये थे। जो की इस प्रकार से थे….

  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
  • रीपर कम बाइंडर
  • स्ट्रॉ रीपर
  • स्वचालित रीपर

इन कृषि यंत्रों में से किसानों को वही कृषि यंत्र दिए जाएँगे जिनके लिए किसानों ने पूर्व में आवेदन किया था ओर जो किसान प्रतीक्षा सूची में शामिल थे।

स्ट्रॉ रीपर एवं रिवर्सिबल प्लाऊ/मेकेनिकल/हाइड्रोलिक  की लॉटरी सूचियॉ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

इन किसानों को दिए जाएँगे सब्सिडी पर कृषि यंत्र

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए बजट उपलब्‍धता को देखतें हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इन वर्गों के किसान जो वर्ष 2021-22 में इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएँगे। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट dbt.mpdage.org पर विजिट करें .

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment