किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price 19 April: सोना हुआ महंगा, चांदी में गिरावट, देखें आज क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Price 19 April 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में आज शुक्रवार को एक बार फिर से सोने की क़ीमतों में तेजी आई है, हालांकि आज चांदी भाव में हल्की गिरावट आई है। इजरायल-ईरान वॉर का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक़ भविष्य की अस्थिरता को देखते हुए सोने में निवेश बढ़ेगा। डिमांड बढ़ने से गोल्ड की सप्लाई पूरी करना मुश्किल हो सकता है जिसके चलते आने वाले दिनों में सोने की कीमतों को बढ़ना स्वभाविक है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 119 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 73596 रुपये के नये ऑल टाइम हाई पर पहुँच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 109 रुपये प्रति 10 ग्राम महँगा होकर 67414 रुपये हो गया है। वहीं आज चाँदी का भाव 214 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होकर 83113 रुपये पर आ गया। आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव क्या कुछ रहे…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 19 April 2024

सोनाचांदी भाव19 अप्रैल (सुबह)18 अप्रैल (शाम)बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7359673477+119 महंगा
23 कैरेट सोने का भाव7330173183+118 महंगा
22 कैरेट सोने का भाव6741467305+109 महंगा
18 कैरेट सोने का भाव5519755108+89 महंगा
14 कैरेट सोने का भाव4305442984+70 महंगा
चांदी का भाव8311383327-214 सस्ता

जानकारी के लिए आपको बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

MCX पर आज गोल्ड सिल्वर का प्राइस

MCX पर सोने का जून कांट्रेक्ट आज सुबह 35 रुपए की तेजी के साथ 72718 रुपए पर खुला, जो खबर लिखे जाने के दौरान 93 रुपये की गिरावट के साथ 72590 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार दिन के दौरान अभी तक सोने ने 72898 रुपये का हाई और 72505 का निचला स्तर छुआ।

बात करे चाँदी की तो आज सुबह एमसीएक्स पर चांदी वायदा 522 रुपये की तेज़ी के साथ 83795 रुपये पर खुला। जो की खबर लिखे जाने के समय 33 रुपये की तेज़ी के साथ 83240 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार दिन के दौरान अभी तक चांदी ने 83795 रुपये का हाई और 83055 का निचला स्तर छुआ।

विशेषज्ञों के मुताबिक, गोल्ड और सिल्वर की कीमतें अभी और बढ़ने के आसार हैं। सोने का दाम जल्द ही 75 हजार के आकड़े को पार कर सकता है। जबकि चांदी 90 हजार के लेवल को क्रॉस कर सकती है। 

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।