Gold Price: आज 12 सितंबर को सस्ता हुआ सोना व चांदी ! चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 12 September 2024: यदि आप सोना चांदी ख़रीदने की सोच रहे है तो आपके लिए ये एक अच्छी खबर है । जी हाँ आज सोने और चांदी की कीमतों (Price) में गिरावट आई है ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज गुरुवार को जारी नई क़ीमतों के अनुसार 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 85 रुपए सस्ता होकर 71,909 रुपए जबकि 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 78 सस्ता होकर 65869 रुपए पर आ गया ।

वहीं आज IBJA पर चांदी का भाव 204 रुपए टूटकर 83203 रुपए प्रति किलो हो गया ।

Aaj Ka Sona Bhav 12 September 2024

सोनाचांदी भाव12 सितंबर का भाव11 सितंबर का भावबदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7190971994-85 सस्ता
23 कैरेट सोने का भाव7162171706-85 सस्ता
22 कैरेट सोने का भाव6586965947-78 सस्ता
18 कैरेट सोने का भाव5393253996-64 सस्ता
14 कैरेट सोने का भाव4206742117-50 सस्ता
चांदी का भाव8320383407-204 सस्ता

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।


इतिहास में सोने की सबसे ज्यादा कीमत क्या है?

जानकारी के आपको बता दे कि भारत में इस साल मई महीने में सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुँच गया था। सोने का भाव मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का भाव 94,280 रुपए प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था ।

दिसंबर 2024 में सोने का भाव क्या रहेगा?

बाज़ार के एक्सपर्ट के मुताबिक़ इस साल अंत तक सोना 74 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now