गेहूँ साप्ताहिक रिपोर्ट 5 फरवरी: क्या रहेगी आने वाले दिनों में गेहूं की चाल

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गेहूँ साप्ताहिक रिपोर्ट 5 फरवरी 2024: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ (wheat) का भाव 2600/2700 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2600/2675 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग न रहने से -25 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ,

STATEWISE MARKET TREND

  • महाराष्ट्र के अधिकांश मंडियों में भाव स्थिर ही रहे, किसी भी बाजार के भाव में कोई घट बढ़ नहीं देखने को मिली।
  • उत्तरप्रदेश में बाजार के भाव स्थिर से अधिकांश मंडियों में भाव कमजोर रहे , गोरखपुर बाजार में 80 रूपए की गिरावट दर्ज की गई और वहीं बनारस के बाज़ारो में भी भाव 30 रूपए से कमजोर रहे।
  • उत्तरप्रदेश में मैदा की डिमांड ठप बताई जा रही है।
  • डिमांड ना बनने के कारण बाजार में कमजोरी देखने को मिली।
  • फ्लौर मिल के भाव में कोई बड़ी गिरावट तो नहीं दिखी, लेकिन 10 से 20 रूपए की कमजोरी वहां भी दर्ज की गई है।
  • हरियाणा में बाजार के भाव स्थिर ही खड़े रहे। बाजार में कोई घट बढ़ नहीं देखने को मिली।

नोट

  1. बाजार को साउथ लाइन का कोई खास सपोर्ट नहीं मिलता दिख रहा है।
  2. अधिकांश मिल वालो के पास अभी कुछ दिनों का पर्याप्त स्टॉक मौजूद
  3. उत्तरप्रदेश में गेहूं खरीद 15 मार्च से 15 जून तक की जाएगी।

बुवाई
गेहूं का बुवाई क्षेत्र 341.57 लाख हेक्टेयर से अधिक हुआ।
पिछले वर्ष से 2 लाख हेक्टेयर में बोआई का रकबा बढ़ा है।

CROP REPORT
उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरयाणा और मध्यप्रदेश में फसल एक दम जोरदार बताई जा रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार क्वालिटी और कॉन्टिटी दोनों बेहतर आने की उम्मीद है।
अभी हाल ही में हुई पंजाब में ओलावष्टि से फसल को कोई नुकसान नहीं -विशेषज्ञ।

बाजार भाव VIEW
जैसा की अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था 2 तारीख़ के आस-पास कुछ तेजी बनेगी, वैसा आने वाले दिनों में कुछ देखा जा सकता है। बाजार अगले सप्ताह 50 से अधिकतम 100 रूपए की बढ़त दिखा सकता है।

INTERNATIONAL NEWS
8 फरवरी को आने वाली सांख्यिकी कनाडा के अनाज स्टॉक रिपोर्ट से पहले, रॉयटर्स द्वारा सर्वेक्षण किए गए विश्लेषकों ने औसतन उम्मीद की थी की एजेंसी 31 दिसम्बर को 20.7 मिलियन मीट्रिक टन कनाडाई गेहूं स्टॉक की रिपोर्ट करेगी, जो एक साल पहले 23.037 मिलियन से कम है। माना जाता है की थाईलैंड में दो आयातक समूह ने पिछले दो दिनों में अलग -अलग सौदे में लगभग 120000 मीट्रिक टन पशु चारा गेहूं खरीदा है, यूरोपीय व्यापारियों ने कहा।

FCI

FCI के 33 टेंडर में कुल 5,00,000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।

गेहूं का अगला टेंडर 07 फरवरी को होगा।
टेंडर में पुनः 2500 के उप्पर की बिडिंग देखी गई।
31.01.2024 तक ओएमएसएस (डी) के तहत 75.26 एलएमटी गेहूं बेचा जा चुका है।
अब साप्ताहिक नीलामियों में औएमएसएस के तहत पेश किए जाने वाले गेहूं की मात्रा को 5 एलएमटी तक बढ़ाने और बोली मात्रा HT मिलर्स के लिए 400 मीट्रिक टन तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

OFFICIAL STATEMENT
गेहूं की कीमतों में गिरावट का रुझान, ओएमएसएस (डी) के तहत अब तक 75.26 एलएमटी गेहूं बेचा गयाः खाद्य सचिव।

ये भी पढ़े – सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 5 फरवरी: बीते हफ्ते कीमतों में कितना आया बदलाव, देखें बाजार तेजी-मंदी समीक्षा

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now