Wheat Weekly Report 25 September : बीते सप्ताह सोमवार को दिल्ली गेहूँ 2555 रुपये पर खुला था जो शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2590 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +35 रुपए प्रति कुंटल की मज़बूती दर्ज की गई। बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली लाइन में आवक कुल 29,500 क्विंटल की रही जो की उससे पिछले सप्ताह के मुकाबले 4,000 क्विंटल से घटी।
जानकारों के मुताबिक़ यदि आज सोमवार को दिल्ली बाजार अगर 2620 के आस पास या 2600 पर भी बंद होता है तो 2680 के भाव भी जल्द ही देखने को मिलेंगे। बाजार में जो अब तेजी की चाल बनेगी यहाँ अब रुकना ठीक नहीं होगा (अक्टूबर में अधिकांश माल को बेच के जाना चाहिए) बाजार आगे वापिस माल लेने का मौका देगी।
इसे भी पढ़े : सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (25 सितंबर 2023): जाने कैसी रहेगी आने वाले दिनों में बाजार की स्थिति
FCI TENDER INFO
FCI ने OMSS के तहत अब तक कुल 18 लाख टन गेहूं बेच चूका है।
इस बुधवार को हुए FCI के 13TH टेंडर में FCI ने कुल 1.80 लाख टन गेहूं बेचा।
FCI के 14TH टेंडर में कुल 2,010,50 टन की पेशकश की जाएगी।
उत्तरप्रदेश की अधिकांश मिलो में भाव स्थिर रहे और मंडियों के भाव में रहा मिला जुला रुख।
हरियाणा में बाजार के भाव रहे स्थिर।
तेलंगाना मेगासिटी फ्लौर मिल के भाव में हलकी सी मजबूती दिखी। तेलंगाना और साउथ लाइन के अधिकांश फ्लौर मिल के भाव में स्थिरता का रुख ही रहा।
दिल्ली, उत्तरप्रदेश और अंतर्राष्ट्रीय बाजार आने वाले दिनों में इस साल की उच्तम स्तर को छू सकते है।
गेहूं का अगला टेंडर 27 सितम्बर को रखा गया है।
गेहूं बाजार की स्थिति अब भी मजबूती की और ही इशारा कर रही है।
गेहूं का फंडामेंटल मजबूत।
NOTE: मध्यप्रदेश में बाजार 20 दिन के बंदी के बाद खुले, किन्तु वहां कोई आवक का प्रेशर नहीं बना, अधिकांश जगह बाजार के भाव मजबूत ही रहे। सोमवार को भी यदि मंडी में आवक का प्रेशर नहीं बनता तो बाजार के भाव अक्टूबर के शुरुवाती में इस साल का उच्तम भाव भी देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 25 सितंबर: नाफेड की बिकवाली से तेल-तिलहन बाजार में गिरावट जारी
इस सप्ताह साउथ लाइन के मिलो में ठहराव दिखा भाव एक दायरे में कारोबार करते दिखे महाराष्ट्र और दिल्ली लाइन के मिलो में भाव मजबूत ही बनते नजर आ रहे। ट्रेडर, मिलर और रेक वाले सभी बाजार में खरीदी के मूड में है। इस सप्ताह बाजार में आटा, मैदा और सूजी के भाव में भी तेजी का रुख रहा। पिछले सप्ताह चोकर के भाव में सुधार की बात कही थी, इस सप्ताह अधिकांश बाजार में चोकर के दाम मजबूत रहे और आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है।
सरकार गेहूं की MSP को बढ़ाने को लेकर विचार कर रही है और सूत्र के हवाले से यह पता चला की गेहूं की MSP 10% तक बढ़ाई जा सकती हैं।
ये भी पढ़े : दिल्ली मंडी (25 सितंबर 2023): मसूर तेज, मोठ में मंदा , जाने आज क्या खुले भाव
डिस्क्लेमर:
Wheat Price Report: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश केवल किसानों तक जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।