किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Free Boring Yojana 2024 : सरकार दे रहीं हैं खेतों में फ्री बोरिंग के लिए सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Free Boring Yojana In UP 2024- सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई यंत्रों पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा किसानों को खेतों में बोरिंग करने के लिए 100 फ़ीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है। यानी के किसान खेतों में फ्री में बोरिंग (free boring) कर सकता है । राज्य सरकार द्वारा इस योजना को अतिदोहन या क्रिटिकल विकास खंडों को छोड़कर प्रदेश के सभी जनपदों में लागू किया है।

फ्री बोरिंग योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी?

फ्री बोरिंग (free boring) योजना के तहत किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान (subsidy) दिया जाएगा। यानी किसानों को अपने खेत में बोरिंग कराने के एक भी पैसा अपनी जेब से नहीं खर्च करना होगा। साथ ही किसानों को पंपसेट (pumpset) की व्यवस्था के लिए भी लोन और सब्सिडी (subsidy) मुहैया करवाई जाएगी। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

गहराईप्रति मीटर अनुदान राशिअधिकतम राशि
70 मीटर गहराईप्रति मीटर 328 रुपएअधिकतम 15,000 रुपए
100 मीटर तक गहराईप्रति मीटर 597 रुपएअधिकतम 35,000 रुपए

योजना पात्रता व शर्तें

जो किसान खेत में फ्री बोरिंग करवाना चाहते हैं, उन्हें योजना से जुड़े नियमों का पालन करना होगा। जी की इस प्रकार से हैं…

  • आवेदन राज्य मूल निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास न्यूनतम 40 डिसमिल भूमि होनी चाहिए।
  • किसान के खेत की गहराई 70 से 100 मीटर के बीच होनी चाहिए।
  • एक किसान को एक बार ही फ्री बोरिंग कराने के लिए अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

यदि आप यूपी के किसान है तो आप सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। खेत में फ्री बोरिंग करवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके साथ आवश्यक दस्तोवज जमा कराने होंगे। आवेदन के 15 दिन के भीतर आपको फ्री बोरिंग के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी और कुछ दिनों बाद बोरिंग खनन का काम किया जाएगा।

  • आपको योजना लाभ कर लिये लघु सिंचाई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • यहां होम पेज पर योजनाओं के विकल्प क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामाने सिंचाई विभाग की बोरिंग योजनाएं की जानकारी खुल जाएगी।
  • इसमें उथले बोरिंग, मध्यम गहरे बोरिंग व गहरे बोरिंग आदि विकल्प खुल जाएंगे।
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • योजना का ऑप्शन चुनने के बाद इस योजना से जुड़े सभी दिशा-निर्देश खुल जाएंगे ।
  • जिसे आपको आवेदन करने से पूर्व आवश्यक रूप से पढ़ लेना चाहिए।
  • अब यहीं पर आपको इसके नीचे आवेदन फॉर्म का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
  • आप इसे खोलकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां भर दें।
  • इसके साथ ही फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज इसके साथ अटैच कर दें।
  • अब इस पूर्ण रूप से भरे फॉर्म को सिंचाई विभाग में जमा करा दें।
  • आपके आवेदन को विभाग के अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
  • आवेदन के सत्यापन के कुछ दिनों बाद आपके खेत में बोरिंग खनन का काम किया जाएगा।

योजना की विस्तृत जानकारी यहाँ देखें

फ्री बोरिंग योजना उत्तर प्रदेश की और अधिक जानकारी के लिए किसान सिंचाई विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर विजिट करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जिले के सिंचाई विभाग से संपर्क करके इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

फ्री बोरिंग योजनामहत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ देखें
विस्तृत जानकारीयहाँ देखें
आवेदन हेतु पीडीएफ फॉर्म लिंकयहाँ देखें

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।