ताज़ा खबरें:

Diwali Main Door Decoration Ideas 2025: दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए इन चीजों से सजाएं अपने घर का मुख्य द्वार

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Diwali Rangoli in Front of Main Door | Diwali Main Door Decoration Ideas | Beautiful Front Door Rangoli Designs for Home Entrance | Diwali Front Door Rangoli Designs 2025 | Welcome Border Rangoli Designs for Diwali 2025 | दिवाली रंगोली कैसे बनाएं ?

Diwali Main Door Decoration Ideas 2025: दिवाली का त्योहार इस वर्ष 20 अक्टूबर, के दिन मनाया जा रहा है . ऐसे में सभी जोरों-शोरों के साथ दिवाली की तैयारियों में व्यस्त हैं. लोग अपने घर , ऑफिस , दूकान में साफ़-सफाई और सजाने (Decoration) में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे . हिन्दू धर्म में दीपावली को ऐसी मान्यता है कि दीपावली की रात को स्वयं मां लक्ष्मी मुख्य द्वार से घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में हमें अपने घर के मुख्य द्वार (Main Gate) को सजाने के लिए उन चीजों का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए, जिन्हें देखकर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

ऐसे में यदि आप भी चाहते है की दीवाली की रात जब मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो प्रसन्न हो, तो इसके लिए इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे आइडिया प्रदान करने जा रहे है, जिनका इस्तेमाल आप अपने घर में मुख्य द्वार को सजाने में कर सकते है.

Read Also : Diwali 2025: Best 5 Diya Decoration ideas for making this Diwali more brighten

स्वास्तिक

हिन्दू धर्म में घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह (Swastik Sign) लगाना सबसे शुभ माना जाता है. हर घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य होना चाहिए. ये सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता है की घर के मुख्य दरवाजे पर चांदी से बना स्वास्तिक लगाना चाहिए. इसके अलावा आप सामर्थ्य के अनुसार, चांदी, पीतल, प्लास्टिक या कागज के स्वास्तिक चिन्ह लगा सकते हैं. इसके अलावा आप रोली से इन चिन्हों को खुद भी बना सकते हैं

swastik rangoli

मां लक्ष्मी के पदचिन्ह

आपको अपने घर के प्रवेश द्वार में माता लक्ष्मी के पदचिन्ह (Goddess Lakshmi Footprints) अवश्य लगाने चाहिए. माँ लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्लास्टिक, पीतल या कागज के लगा सकते है. जो आपको बड़ी ही आसानी से बाजार में मिल जायेंगे . आप चाहे तो रंगों से भी माता लक्ष्मी के पदचिन्ह बना सकते है. मां लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह घर के मुख्य द्वार पर लगाते वक्त इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि इनको घर के बाहर से अंदर की तरफ थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कुछ इस तरह से लगाएं जैसे मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करते हुए आगे बढ़ रही हों. मान्यता है की मां लक्ष्मी अपने इन पदचिन्ह को देखकर बहुत प्रसन्न होती हैं और उनके आपके घर में प्रवेश करके आपको आशीर्वाद देने के अवसर ज्यादा बनते हैं.

goddess lakshmi footprints
Photo Credit: weallnepali

अष्ठमंगला

दिवाली से पहले घर में अष्ठमंगला का चिन्ह जरूर लगाएं। अष्ठमंगला के ऊपर दरअसल कमल रखा जाता है और कमल पर मां लक्ष्मी विराजती हैं।

तोरण

दिवाली के त्योहार पर आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर तोरण भी अवश्य लगानी चाहिए. मान्यता है कि दिवाली के दिन मां घर में प्रवेश करती हैं और उनके स्वागत के लिए तोरण लगाई जाती है. वैसे तो आम के पत्तों, केले के पत्तों, कनेर के पत्तों और फूलों का तोरण सबसे शुभ माना जाता है. लेकिन आप चाहे तो बाज़ार से रेडीमेड तोरण भी खरीद कर लगा सकते है.

toran for diwali

रंगोली

दिवाली के पावन त्यौहार पर आपको मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए अपने घर के मुख्य दरवाजे (Main Gate) पर आपको रंगोली भी अवश्य बनानी चाहिए. रंगोली को लेकर ऐसी धारणा है की इससे मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. रंगोली बनाने के लिए चावल के आटे में हल्दी डालकर इससे रंगोली बनाना शुभ माना जाता है लेकिन आप चाहे बाजार में उपलब्ध तरह तरह के रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको रंगोली डिज़ाइन बनाना नही आता तो आप बाजार से बने बनाए दिवाली रंगोली डिजाइन (Rangoli design) खरीद कर भी अपने मुख्य द्वार सजा सकते हैं. 

Diwali Rangoli Designs

(Disclaimer: इस लेख में दी गई Diwali Main Door Decoration Idea 2025 की जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. eMandi Rates इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

इसे भी देखें : दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 2025: अपनों को भेजें दीपावली के ये बेहतरीन स्टेटस, कोट्स, शायरी, मैसेज, बधाई संदेश और फोटो

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now