मक्का-स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ी मक्के की मांग बनी रहने से दिल्ली मक्का (maize) 2400 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। बिहार के खगड़िया, बेगूसराय, गुलाब बाग, दरभंगा, मानसी लाइन में मक्का की आवक बढ़ गई है। लेकिन रैंक वालों की मांग बढ़ने से बाजार वहां मजबूत बोलने लगे।
बेगूसराय भाव 2100/2150 रुपए गुलाब पूर्णिया 2160/2220 रुपए प्रति क्विंटल बौलने लगे। अब वहां रैंक वालों की लिवाली बढ़ गई है। क्योंकि भाव नीचे आ गये हैं। बिहार का माल हरियाणा, पंजाब पहुंच में 2410/2450 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। अब इन भावों में ज्यादा व्यापार निकलने लगा है।
क्योंकि कारोबारी अगले महीने के पहुंच में सस्ता बोलने लगे। यूपी में नए मक्के की फसल आ गई है। उसे देखकर बिहार की मंडियों में जून माह के अंतराल फिर नीचे जाने की धारणा व्यक्त की जा रही है। यूपी की मक्का गीला-1400/1700 रुपए तक व सूखा नया मक्का 2100/2150 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है।
ये भी पढ़े – Chana Price: चना की बढ़ती कीमतों में ठहराव, क्या जायेगा भाव 8000 पार? देखें ये रिपोर्ट
डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।