नोहर फसल बीमा क्लेम 2020: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-PMFBY) के तहत हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील को छोड़कर बाकी 6 तहसीलों में रबी सीजन 2019-20 का बीमा क्लेम (Crop Insurance) 18 दिसंबर 2020 जारी कर दिया गया है। नोहर क्षेत्र के किसानों (Farmers) को रबी सीजन 2019-20 में हुए फसल नुकसान के मुआवजे का बेशब्री से इंतज़ार है ।
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ नोहर तहसील में रबी सीजन 2019-2020 में ओलावृष्टि से तक़रीबन 80 फीसदी फसलों को नुकसान हुआ था । नोहर इलाके में हुए इस फसली नुकसान के चलते लगभग 9000 किसानों ने व्यक्तिगत नुकसान होने सम्बन्धी आवेदन बीमा कंपनी एवं विभागीय कार्यलय में जमा करवाये थे। बीमा कम्पनी (Insurance Company) द्वारा इन आवेदनों के जांच के चलते नोहर तहसील को छोड़कर बाकी की तहसीलों का बीमा क्लेम जारी किया जा चुका है।
लेटेस्ट अपडेट अप्रैल 2021 : हनुमानगढ़ फसल बीमा क्लेम खरीफ 2020: जिले के 1.72 लाख किसानों को जल्द मिलेगा 402 करोड़ रुपये का मुआवजा
नोहर फसल बीमा क्लेम कब तक आएगा ?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नोहर क्षेत्र के किसानों के इन आवेदनों की जांच पूरा होने में तकरीबन 1 हफ्ते का समय लग सकता है। बीमा कंपनी द्वारा जैसे ही इन आवेदनों की जांच का कार्य पूरा हो जाएगा उसके तुरंत बाद नोहर क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल नुकसान के बीमा क्लेम की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
हनुमानगढ़ जिले में 255 करोड़ का फसल बीमा क्लेम जारी
जानकारी के लिए आपको बता दे की रबी सीजन (Rabi Season) 2019-20 के तहत हनुमानगढ़ जिले की भादरा, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, रावतसर, संगरिया और टिब्बी तहसील के कुल 57 हजार 36 किसानों को तकरीबन 2 अरब 54 करोड़ 80 लाख की फसल बीमा मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। जिसमे सबसे अधिक भादरा तहसील के 36 हजार 302 किसानों को 2 अरब 4 करोड़ का भुगतान किया गया और सबसे कम टिब्बी क्षेत्र के किसानों को मुआवजा मिला है जिनकी संख्या मात्र 807 है । इसे भी पढ़े : हनुमानगढ़ रबी सीजन 2019 फसल बीमा क्लेम जारी, यहाँ देखें सूची
FAQs
नोहर तहसील के किसानों को फसल बीमा का मुआवजा कब मिलेगा ?
नोहर क्षेत्र के किसानों को रबी सीजन 2019-20 में हुए फसल नुकसान का मुआवजा दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
हनुमानगढ़ जिले में फसल बीमा क्लेम कब आएगा ?
जिले की 6 तहसीलों (भादरा, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, रावतसर, संगरिया और टिब्बी) के लिए 18 दिसंबर 2020 को 254 करोड़ का फसल बीमा क्लेम जारी कर दिया गया है , जिससे जिले के 57 हजार किसानों को लाभ मिला है।
Nohar tah. Ka rabi Fasal ka bima clam Abhi tak nahi aaya h 2019/20 olavarsti ka. 80%tak nuksan huaa tha.