कॉटन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (9 अक्टूबर): नरमा कपास की कीमतों में जोरदार तेजी, देखें ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नरमा-कपास की कीमतों में तेजी मंदी की ताजा रिपोर्ट 09 अक्टूबर 2022: देशभर की तमाम कृषि उपज मंडियों में बीते हफ्ते नरमा व कपास (Cotton Price) की कीमतों में तेजी दर्ज की गई । बीते हफ्ते राजस्थान हरियाणा की मंडियों में 300 से 749 रुपये प्रति क्विंटल तक तेजी आई, नरमे की कीमतें वर्तमान में 8500 से 9300 के बीच चल रही है।

अगर MCX पर कॉटन की कीमतों की बात करें तो बीते हफ्ते में कॉटन की कीमतों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र में दशहरे पर औरंगाबाद जिले के सिलोड तालुका के बंकिन्होला इलाके में स्थित कपास बाजार में किसानों को कपास का भाव 11 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक मिला था। किसानों का कहना है कि अगर यही भाव आगे भी मिलता रहा तो किसानों को इससे लाभ मिलेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें की पिछले साल सीजन के अंत में कपास का रेट 13 हज़ार रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर पहुँच गया था।

बीते साल के मुकाबले अच्छी तेजी

जानकारी के लिए आपको बता दें की इस बार नरमा-कपास की कीमतें बीते साल के मुकाबले 1300 रुपये प्रति क्विंटल तक अधिक है। बीते साल इस समय जहां नरमा का भाव 6000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल था, वहीं अबकी बार 8300 से 9300 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे है। इस साल नरमा-कपास की शुरुआत अच्छी हुई है, और आगे भी इसी प्रकार भाव बने रहने की उम्मीद है।

कपास के उत्पादन में कमी आने का अनुमान

गुजरात और महाराष्ट्र में बेमौसम की बारिश की वजह से कपास की फसल खराब हुई है, इस वजह से कपास के उत्पादन पर असर पड़ सकता है. पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से ग्लोबल मार्केट में कपास की फसल की आपूर्ति घट सकती है. ग्लोबल मार्केट में भी इस बार कॉटन की कीमत पर असर पड़ सकता है, क्योंकि पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से करीब 19 फीसदी कपास की फसल खराब हो गई है.

Narma Kapas Teji Mandi Report (Cotton Price of Last Week)

Narma Kapas ka Bhav ( 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2022 ) : बीते हफ्ते नरमा की कीमतें सोमवार को 8000 से 8600 रुपये प्रति क्विंटल थी जोकि शनिवार को 8800 से 9300 रुपये के करीब बंद हुई । राजस्थान हरियाणा की स्थानीय कृषि उपज मंडियों में नरमें की कीमतों में तेजी-मंदी की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ प्रकाशित की गई है . आइये जाने ! बीते कारोबारी हफ्ते में कीमतों में कितना बदलाव आया ?

मंडी का नाम09 अक्टूबर 202203 अक्टूबर 202तेजी-मंदी
नोहर₹9080₹8390690 तेजी
श्री गंगानगर₹8975₹8500475 तेजी
रायसिंहनगर₹9000₹8592408 तेजी
रावला₹9020₹8630390 तेजी
अनूपगढ़₹9046₹8691355 तेजी
रावतसर₹9100₹8511589 तेजी
हनुमानगढ़₹9003₹8670333 तेजी
सूरतगढ़₹9050₹8625425 तेजी
संगरिया₹9049₹8600449 तेजी
पीलीबंगा₹8890₹8751239 तेजी
केसरीसिंहपुर₹8910₹8357553 तेजी
ऐलनाबाद₹8952₹8438514 तेजी
सिरसा₹9080₹8651429 तेजी
आदमपुर₹9200₹8651549 तेजी
भट्टू₹9300₹8551749 तेजी
बरवाला₹9073₹8651422 तेजी

भारत में इस साल कॉटन की फसल अच्छी

देश में इस बार बीते साल के मुकाबले कॉटन की फसल अच्छी रहने की उम्मीद है। इस बार माना जा रहा है कि कॉटन का उत्पादन (Production) 350-355 लाख बेल्स पर रह सकता है जोकि पिछले साल 315-320 लाख बेल्स के आसपास रहा था।

Narma Kapas Teji Mandi Report : *उपरोक्त सारणी में दिए नरमा ( Cotton ) के दैनिक भाव हमने विभिन्न स्त्रोतों से एकत्रित किये है । किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पूर्व कृषि उपज मंडी में रेट की पड़ताल अवश्य कर लें । हमारा उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुँचाना है , किसी भी प्रकार के लाभ अथवा हानि की जिम्मेदारी हम नहीं लेते। धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now