[रजिस्ट्रेशन] पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Registration

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 पात्रता, डाक्यूमेंट्स और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | pm kisan me new registration kaise kare | PM Kisan Yojana Apply Form | PM Kisan Samman Nidhi Yojana list

PM kisan Samman Nidhi Yojana 2023: भारत में केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ों छोटे व सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत वर्तमान में 11 करोड़ से भी अधिक किसानों को न्यूनतम आय सहायता के तहत प्रति वर्ष 2-2 हजार रूपये की तीन सम्मान किस्तों में 6000 रूपये की नगद राशि प्रदान की जा रही है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत कब हुई?

देश में केंद्र की NDA सरकार द्वारा इस पीएम-किसान योजना को औपचारिक तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू किया गया था, हालांकि इस योजना की अनौपचारिक रूप से शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को ही कर दी गई थी।

सरकार द्वारा किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुना करने एवं किसानों को समर्थ और सशक्‍त बनाने के लक्ष्य के साथ इस योजना की शुरुआत की गई थी।

सरकार द्वारा इस योजना के शुरूआती चरण में 20 हजार करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान पहले ही करवा लिया गया था, जबकि एक अनुमान के मुताबिक़ इस स्कीम के तहत सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रूपये आने का अनुमान लगाया गया था ।

यह योजना देश के करोड़ों छोटे व सीमांत किसानों के लिए किसी वरदान से कम नही है। क्योंकि खेतों में फसलों की जुताई-बुवाई से पहले किसानों को कृषि कार्यों के लिए कुछ हद तक जरुरी खाद-बीज खरीदने के लिए नगद आर्थिक सहायता राशि पीएम किसान योजना के अंतर्गत सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है।

क्या है इस ब्लॉग पोस्ट में

इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा आपको PM kisan Samman Nidhi Yojana से जुड़े निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी प्रदान की जा रही है.. जैसे की

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का सक्षिप्त अवलोकन हिन्दी में
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य
  • पीएम किसान योजना की कुछ मुख्य बातें
  • किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता/ अपात्रता
  • किसान सम्मान निधि योजना में आवश्यक दस्तावेज /डाक्यूमेंट्स
  • PM किसान योजना के तहत किसान अपना आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कैसे करवाए ?
  • पीएम किसान योजना की किस्त की राशि बैंक किसान के बैंक खाते में आई या नही ऑनलाइन कैसे देखें ?
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची (बेनिफिशियरी लिस्ट) कैसे देखें ?
  • लाभार्थी की वर्तमान स्थिति कैसे जांचे ?
  • नया किसान पंजीकरण स्वयं कैसे करें ?
  • पीएम-किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें और साथ ही
  • योजना के हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की जायेगी।

Overview Of PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi

A brief overview of PM Kisan Samman Nidhi Scheme in Hindi

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
किसके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
लाभार्थीदेश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यकिसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें समर्थ और सशक्‍त बनाना
लाभरुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि1-12-2018
अब तक कितनी किस्तें जारी की जा चुकी हैअक्टूबर 2022 तक योजना के तहत कुल 12 किस्तें जारी कर दी गई है .
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in
स्थितिसक्रिय

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्‍त बनाने के लिए प्रत्यक्ष रूप से वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना किसानों को कृषि सम्बन्धी कार्यों को पूरा करने के लिए किये जाने वाले निवेश एवं अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिये आय का एक निश्चित माध्यम प्रदान करती है।

पीएम किसान योजना की मुख्य बातें

  • पीएम किसान स्कीम का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है और इसके तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि 100% केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती है ।
  • योजना का क्रियान्वयन 1-12-2018 से किया जा रहा है।
  • *इस योजना का लाभ देश के सभी ऐसे छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर और सीमांत किसान परिवार जिनके पास 6 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है उन्हें दिया जा रहा है  ।
  • योजना के तहत परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
  • लाभार्थी परिवारों की पहचान राज्य सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश का प्रशासन योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार तय करेगा ।
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली 6 हजार रूपये की (2-2 हजार की तीन किश्ते) फंड राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जायेगी ।

नोट : वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा भूमि जोत की सीमा को खत्म कर दिया गया है।

किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता 2023

प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं मापदंड (Who are eligible for the PM Kisan Yojana Yojana) :-

  • योजना शुरूआत के समय इसका लाभ ऐसे किसानों को दिए जाने की घोषणा की गई थी जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि है , लेकिन वर्तमान में न्यूनतम कृषि भूमि की अनिवार्यता की सीमा हटा दिया गया है।
  • अब सभी किसान परिवार जिनके पास स्वयं की कृषि जमीन है वो इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • आवेदक किसान का स्वयं का बैंक में खाता होना चाहिए ।
  • किसान का आधार नंबर बैंक खाते व मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ।

पीएम किसान योजना के तहत आने वाली अपात्र श्रेणियाँ

यहाँ कुछ श्रेणिया प्रदान की गई जिनके अधीन आने वाले किसान इस योजना का लाभ नही उठा सकेंगे। (Who are not eligible for the PM Kisan Yojana Scheme? )

  • सभी संस्थागत भूमि धारक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नही होंगे।
  • अगर कोई किसान या उसके परिवार में वर्तमान / पूर्व में किसी संवैधानिक पद पर है तो वो इसके लिए अपात्र है।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
  • राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी होने पर भी योजना के लाभ के दायरे में नहीं आएंगे। (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
  • डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स में है उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
  • अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति इसके लिए पात्र नही होंगे
  • अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन बंटाई या किराए पर लेकर खेती करता है, उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
  • 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशन धारक भी इसके लिए अपात्र है ।
  • किसान परिवार में कोई म्युनिसिपल कारपोरेशन अथवा  जिला पंचायत में हो तो भी इसके दायरे से बाहर होगा।

PM kisan Samman Nidhi आवश्यक दस्तावेज /डाक्यूमेंट्स

यदि आप भी इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर योजना का  लाभ उठाना चाहते है, तो आवेदन के समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरुरी है।

Farmers Are Required Documents For PM Kisan Samman Nidhi Scheme

  • जमीन के कागज (खसरा खतौनी की नकल)
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • ऐड्रेस प्रूफ जैसे वोटर आईडी कार्ड/ नरेगा जॉब कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट इत्यादि
  • पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
  • मोबाइल नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी एक किसान हैं तो आप भी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस PM Kisan योजना का लाभ उठा सकते हैं। आइए जाने की किस प्रकार आप इस योजना के लिए अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है.

How to Apply for PM Kisan Samman Nidhi Scheme Online.

Let’s go know Step by Step Process..

  • पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदक करने के लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने यहाँ दिए फोटो अनुसार पीएम-किसान का होम पेज खुल जायेगा.
PM Kisan official website
PM Kisan Samman Nidhi official website
  • योजना के होम पेज पर आपको सबसे पहले Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको यहाँ पर New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
New Farmer Registration for PM kisan
  • New Farmers Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Farmer Registration Form खुल जायेगा. जैसा की आप नीचे दी इमेज में देख सकते है .
New Farmer Registration Form
  • जहां आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर और इमेज कोड सही से भरने के बाद Search बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है .
  • आप जैसे ही अपना आधार नंबर और इमेज कोड डाल कर सर्च पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा .
  • इस पेज पर यदि आपने अपने आधार कार्ड से पहले रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आपको Record not found with given details. Do you want to register on PM-Kisan Portal ? लिखा नजर आएगा .
Do you want to register on PM-Kisan Portal
  • अब यहाँ पर आपको यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्रामीण किसान पंजीकरण (Rural Farmer Registration) और यदि शहरी क्षेत्र से है तो शहरी किसान पंजीकरण (Urban Farmer Registration) का चयन करने के बाद Yes पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है .
  • आपके सामने योजना का फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आपको सबसे पहले अपना राज्य , जिला , तहसील , ब्लॉक और गाँव का चयन करना होगा. उसके बाद किसान का नाम , लिंग , केटेगरी (SC – ST- General/ Others) , Farmers Type, Identity Proof , IFSC Code, Bank Name , Bank Account no. और Address को भरने के बाद भूमि का खाता नंबर , खसरा नंबर और जमीन का माप (क्षेत्रफल) भरना है .
PM Kisan New Farmer Registration Form
PM Kisan New Farmer Registration Form
  • उसके बाद अगले कॉलम में आपको अपना मोबाइल नंबर , जन्म तिथि और पिता /माता अथवा पति का नाम दर्ज करना है .
  • अंत में Self Declaration Form पर टिक कर Save बटन पर क्लिक कर देना है .
  • इस प्रकार आपने पीएम किसान पोर्टल पर अपना किसान आवेदन (पंजीकरण) फॉर्म की प्रक्रिया को सफलतापुर्वक पूर्ण कर लिया है.
  • अब आप इस फॉर्म का भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट निकाल कर इसे सुरक्षित रख ले .

पीएम किसान स्कीम 2023 ऑनलाइन फॉर्म

यदि आप पीएम किसान योजना का फॉर्म ऑफलाइन पीडीएफ फोर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप यहाँ दिए लिंक पर जाएं-> PM kisan Samman Nidhi Yojana Application form PDF download Link

Conclusion

दोस्तों यहाँ हमने आपको PM kisan Samman Nidhi योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान की जिसमे आपने जाना की पीएम किसान क्या है ? योजना के उद्देश्य, योजना लाभ से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें , पात्रता , आवश्यक दस्तावेज तथा किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में .

उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी और आपको यहाँ आपके PM kisan Samman Nidhi स्कीम से जुड़े सभी सवालों और समस्याओं का समाधान मिल गया होगा. यदि आपको इस योजना से जुड़ी किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो app हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखे जल्द ही आपको आपकी समस्या के बारें में जानकारी प्रदान कर दी जायेगी . धन्यवाद .

ये भी पढ़े : पीएम किसान स्टेटस FTO is Generated and Payment confirmation is pending का क्या मतलब है ?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

9 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Registration”

  1. आज कल ये pmsny का online पोर्टल नहीं चल रहा है 5 महिने से कब तक चलेगा. ओर दुसरी कोई प्रक्रिया हें तो बताओ

    Reply
  2. आजकल इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर कब से शुरू होंगे कृपया बताने का कष्ट करें

    Reply
  3. पहली बात यह कि अब नया आवेदन हो ही नहीं रहा है, दूसरी बात यह कि जितने आवेदन हो चुके हैं उन्हीं में से करोड़ों आवेदनों पर कोई विचार, कोई सुनवाई नहीं अनुमोदन के लिए राज्य सरकारों द्वारा लम्बित डाले हुए हैं या तो केन्द्र सरकार द्वारा ऐसा करने के लिए राज्य सरकारों को आदेश है या फिर राज्य सरकारें ही नहीं चाहतीं कि कि सभी किसानों को योजना का लाभ मिले।इस सरकार द्वारा कुछ समाचार एजेंसियों को इसलिए खरीद लिया गया है कि वे सरकार की नाकामियों को भी कामयाबियां बनाकर जोर शोर से प्रचार प्रसार करें और जनता की किसी भी समस्या पर कोई ध्यान न दें,शायद उन्हीं में से आप भी एक हैं। क्या आप वंचित किसानों की बात सरकार के सामने रखने का दुस्साहस रखते हैं ? क्या आप किसानों की किसी परेशानी, प्रश्न का उत्तर देते हैं ? क्या आप लिखी गई टिप्पणियों को यहां प्रकाशित करते हैं ताकि पता चले कि कितने लोग आपके लेख का समर्थन करते हैं और कितने विरोध, लेकिन आप ऐसा कुछ नहीं करते न कर सकते हैं क्योंकि आप सरकार के क्रीत-दास जो हैं।

    Reply
  4. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से योजना की शुरुआत हुई और उत्तर प्रदेश में ही सबसे अधिक किसान योजना के लाभ से वंचित हैं,योगीजी ने वंचित किसानों की समस्या समाधान के लिए कोई ठोस या कारगर कदम नहीं उठाया समाधान दिवसों के नाम पर कागज़ी घोड़े दौड़ाए गए किसी भी किसान की समस्या का किसी भी तरह से कोई समाधान नहीं हुआ। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पूरा भाजपा दल घोर किसान विरोधी है सिर्फ दिखावे के लिए किसान हितैषी हैं हाथी के दांत की तरह।

    Reply
  5. pmkisan samman Nidhi me registration huye poore 4 saal hone walley hai aaj Tak Ek bhi kisht ki dhanraashi aaharit nahi hui
    block, tahseel aur district ka chakkar saikaron baar laga chuka hoon
    status me Saarey details correct hone ke bavjud “stop by state on requestof district ” yahi bata raha hai

    Reply
  6. भाइ साहब मुझे ये बताया जाय कि उम्र 50 वर्ष हो चुका है, उनकी कोई अपनी सम्पति नही है और बो प्राइवेट रूप से जीवनयापन कर रहे है,उनके लिए कोई सम्मानजनक अनुदान योजना नही बनी ,जिस तरह से किसानो के लिए बना हुआ है

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now