ताज़ा खबरें:

Aaj Ka Sona Bhav: सोना 67,252 पर पहुंचा, फिर बनाया रिकॉर्ड हाई, चांदी 74 हजार के पार, जाने आज के ताजा रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Aaj Ka Sona Bhav 28 March 2024: सोना आज यानी 28 मार्च को एक बार फिर से अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के द्वारा जारी नई कीमत के अनुसार , आज शाम को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Gold Price) 418 रुपए महंगा होकर 67,252 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इससे पहले इसी महीने की 21 तारीख़ को सोने ने 66,968 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

चांदी (Silver Price) में आज तेजी देखने को मिली है। ये 130 रुपए महंगी होकर 74,127 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये कल शाम को 73,997 रुपए पर बंद हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि चांदी ने बीते साल, 4 दिसंबर 2023 को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

मुख्य बिन्दु

Sona Chandi Bhav 28 March 2024

सोनाचांदी28 मार्च (शाम)27 मार्च (शाम)बदलाव
24 कैरेट6725266834+418
23 कैरेट6698366566+417
22 कैरेट6160361220+383
18 कैरेट5043950126+313
14 कैरेट3934239098+244
चांदी7412773997+130
नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

मिस्ड कॉल से जाने सोने चांदी का ताजा भाव

आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

Gold ETF क्या होता है? गोल्ड ईटीएफ के जरिए कैसे करें सोने में निवेश? जाने कितना मिलेगा मुनाफा

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now