Makar Sankranti Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 : सम्पूर्ण भारत में मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti 2024) का त्यौहार (Festival ) बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षों-उल्लास के साथ सदियों से मनाया जाता है ।
यह पर्व हर वर्ष 14 या 15 जनवरी को पड़ता है और इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार यह पर्व दान-दक्षिणा और पवित्र स्नान का पर्व है । इस पर्व की विस्तृत जानकारी आप मकर संक्रान्ति विकिपीडिया के इस आर्टिकल में पढ़ सकते है ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पर्व के उपलक्ष में अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को whatsapp, facebook, twitter, instagram इत्यादि सोशल मिडिया प्लेटफार्म के जरिये मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं (Makar Sankranti 2024 Wishes) भेजनें के लिए संदेश ,मैसेज, शायरी, Text SMS, कोट्स, व्हाट्सअप स्टेटस, वॉलपेपर ,फोटो, इमेज का बेहतरीन संग्रह (बेस्ट कलेक्शन) प्रदान करने जा रहे है।
आप हमारे द्वारा यहाँ दिए गये इन मकर संक्रांति की शुभकामनाएं संदेशों के जरिये अपने दोस्तों और प्रियजनों को बधाईयाँ दें..
मकर संक्रांति शुभकामनाएं संदेश 2024
मेरे सभी मित्रों भाइयों एवं बहनों को,
मकर संक्रांति की दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं ।।
भगवान सूर्य देव और प्रकृति की उपासना के पावन पर्व #मकर_संक्रांति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में खुशी, समृद्धि और शांति लाये, यही कामना करता हूं।
#MakarSankranti2024
तिल हम हैं और गुड़ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti
उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे।
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो।आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें,दीर्घायु हों,
यही कामना है।
हम समाज में एकता,अखंडता और समरसता कर सशक्त भारत के निर्माण में सहयोगी बनें।
आप सभी को #मकर_संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।
पूर्व में बीहू ,पश्चिम में उत्तरायण,
उत्तर में लोहड़ी, दक्षिण में भोगी पोंगल,
पर्व एक परंतु नाम अनेक
यही भारत की एकता-अखंडता यही भारत की संस्कृति है।
#मकर_संक्रांति के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएं।।
Makar Sankranti Ki Hardik Shubhkamnaye 2024
देख के पतंगो का दौर , कुछ पुरानी यादों के पर (पंख) लग गये,
उड़ी पतंग नील गगन में और पेच लड़ गये।।
पेच लड़ते-लड़ाते इक हसीना से नैन लड़ गये,
एकाएक चली पुरवा, और सब खेल बदल गये ।।
जहाँ खींच करनी थी , वही ढील दे गये,
दिल लगा ना दिलबर मिला, और पेच कट गये ।।
नजर हटते ही,हम तो कटी पतंग हो गये,
उड़ान के लिये बने थे, आज आसमां के हो गये।।
Wish You Very Very Happy Makar Sankranti 2024
पतंगों वाले आसमान न जाने अब कहाँ विलुप्त हैं,
त्यहारों की खुशबू न जाने कहाँ गुम है,
तिल-गुड़ की मिठाई कहाँ अब लोग खाते हैं,
मकर संक्रान्ति जैसे त्यहार बस नाम के लिए आते हैं।
उड़ाने का शौक मुझे भी था इन पतंगों को,
पर इन पक्षियों को उड़ते हुए देख कर,
मैंने अपने शौक समेत लिए वापिस चरखी पर !!
!! हैप्पी मकर संक्रांति !!
Download Happy Makar Sankranti 2024 Images, Photo, Wallpapers
Read Also : लोहड़ी-मकर संक्रांति 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं, अपनों को भेजे ये बेहतरीन बधाई संदेश