ताज़ा खबरें:

Soybean Price: सोयाबीन में कमजोर मांग के चलते गिरावट, देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (28 अगस्त 2023)

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Soybean Market Price Weekly Teji Mandi Report August 28, 2023: बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर 5190 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5150 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग कमजोर होने से -40 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गई।

बीते सप्ताह सोयाबीन के भाव बाजार में 50-120 रुपये/क्विंटल टूटे। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के भाव अपने सपोर्ट 5100 से बढ़े। सोयाबीन की आवक अच्छी लेकिन यहाँ से और गिरावट आयी तो बिकवाली कमजोर पड़ जाएगी। पर्याप्त स्टॉक को देखते हुए प्लांट ऊँचे भाव पर माल नहीं पकड़ रहे हैं। सोया तेल और डीओसी में कमजोरी से प्लांटों को क्रशिंग में डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े : गेहूं भाव साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट, जाने क्या रहेगा बाजार का रूख (28 अगस्त 2023)

सोयाबीन की फसल स्थिति

अगस्त महीने में 100 साल में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड किया। एल-नीनो के बढ़ते प्रभाव से बारिश सामान्य से काफी कमजोर रही। अगस्त के बाद सितम्बर महीने में कम बारिश होने का अनुमान।

राजस्थान मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कमजोर बारिश सोयाबीन की फसल को हो रहा है नुकसान। जुलाई महीने में हुई अधिक बारिश से जो नमी मिट्टी में थी उससे काफी हद तक अगस्त महीने में कमजोर बारिश की भरपाई हुई है। लेकिन अगले 10-15 दिन में बारिश न होने से फसल को भारी नुकसान तथा उत्पादन में 10-15% की गिरावट का खतरा मंडरा रह है।

इसे भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 28 अगस्त: बीते हफ्ते के दौरान कैसा रहा सरसों का कारोबार, देखें लेटेस्ट रिपोर्ट

बाजार आउटलुक

सितम्बर महीने में कमजोर बारिश के अनुमान से उत्पादन घटने का डर सोयाबीन को सहारा देगा पिछले वर्ष 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच सोयाबीन के भाव में 1000 रुपये की तेजी देखने को मिली थी।

इस वर्ष भी सोयाबीन की नयी फसल की आवक में देरी और मौसम से उत्पादन में गिरवाट के अनुमान से एक उछाल इस बीच मिलने की उम्मीद। कीर्ति प्लांट के सोयाबीन भाव अपने सपोर्ट 5100 पर सपोर्ट लेकर 5150 पर बंद हुआ। मौजूदा स्तर पर सोयाबीन में ज्यादा जोखिम नहीं दिख रहा है।

डिस्क्लेमर:

कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश्य किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now