Gold Price 07 July: सोना चांदी हुआ मंदा, यहां चेक करें आज के दाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price 7th July 2023: सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सोने व चांदी के दामों में गिरावट आई है ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा आज जारी नई कीमत के अनुसार 24 कैरट सोने का दाम कल के बंद के मुक़ाबले -58 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 58586 रुपये व चांदी -1065 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 69750 रुपये पर पहुंच गई है ।

Aaj ka Sone ka Bhav 07-07-2023

आइये जाने, IBJA के अनुसार आज का 14 से 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है…

शुद्धता7 जुलाई का रेट6 जुलाई का रेटबदलाव
24K सोना5858658644-58
23K सोना5835158409-58
22K सोना5366553718-53
18K सोना4394043983-43
14K सोना3427334307-34
चांदी (1 किलो)6975070815-1065

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम का है।

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव

US मार्केट में आज सोने (Gold Price Today) व चांदी (Silver Price Today) तेजी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज गोल्ड का प्राइस अभी +7.49 डॉलर की तेज़ी (+0.39%) के साथ 1,919.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि सिल्वर +0.10 डॉलर की तेज़ी (+0.43%) के साथ 22.83 डॉलर प्रति औंस के क़रीब कारोबार करता नजर आया।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस

एमसीएक्स वायदा पर आज सोना अगस्त वायदा (Gold Price Today) सुबह -27 रुपए की गिरावट के साथ 58,374 पर खुला जबकि चांदी सितंबर वायदा -39 रुपये गिरावट के साथ 70,285 रुपये पर खुला ।

खबर लिखे जाने (6:25) तक MCX पर सोना +273 रुपये की तेज़ी के साथ 58,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चाँदी +240 रुपये की तेजी के साथ 70,564 रुपये पर कारोबार कर रही है ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now