Gold Price Today: सोना चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज का 14 से 24 कैरेट सोने का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price Today 2 June 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज शुक्रवार को सोने व चांदी में उछाल देखने को मिल रहा है ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा आज जारी कीमत के अनुसार 24 कैरट सोने का दाम कल शाम के मुक़ाबले +165 रुपये तेज होकर 60,322 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी +1004 रुपये प्रति किलो बड़ी तेज़ी के बाद 72,376 रुपये हो गई । आइये जाने, IBJA के अनुसार आज 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव इस प्रकार रहा…

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 2-06-2023

सोना-चांदी2 जून का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
1 जून का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव
24 कैरेट सोना6032260157+165
23 कैरेट सोना6008059916+164
22 कैरेट सोना5525555104+151
18 कैरेट सोना4524245118+124
14 कैरेट सोना3528835192+96
चांदी (1 किलो)7237671372+1004
डाटा सोर्स : ibjarates

MCX वायदा पर सोना चांदी का प्राइस

एमसीएक्स वायदा पर आज गोल्ड व सिल्वर तेज़ी के साथ खुला । एमसीएक्स पर आज 4 अगस्त , 2023 कांट्रेक्ट सोने का भाव (Gold Price Today) आज सुबह +67 रुपए की तेजी के साथ 60,301 पर खुला जबकि चांदी 5 जुलाई, 2023 कांट्रेक्ट +405 रुपये तेजी के साथ 72,999 रुपये पर खुली।

खबर लिखे जाने (शाम 12:40) तक mcx पर सोना -7 रुपये की गिरावट के साथ 60227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया, जबकि चाँदी +92 रुपये की तेजी के साथ 72,686 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई।

इसे भी देखें : NCDEX Price: ग्वार, गम, धनिया हल्दी में मंदा, जीरा, सोना चांदी हुआ तेज

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now