ताज़ा खबरें:

Gold Price Today: सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold-Silver Prices Today 18 April: सोने और चांदी की कीमतों में आज (मंगलवार) लगातार इस हफ़्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की वेबसाइट के मुताबिक, कल के मुक़ाबले आज 18 अप्रैल, 2023 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 150 रुपये घटकर 60479 रुपये पहुंच गए हैं। जबकि 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60237 रुपये पहुंच गए हैं। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी आज 956 रुपये सस्ती होकर 74574 रुपये हो गई है। बता दें इससे पहले कल भी सोने-चांदी की क़ीमतों में गिरावट आई थी।

IBJA Gold Silver Price Today 18 April 2023

Sona Chandi Ke Bhav 18-04-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव | Gold All Time High Rate in India

जाने! कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी?

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
18 अप्रैल सुबह का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
17 अप्रैल शाम का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव
सोना 24 कैरेट6047960629-150
सोना 23 कैरेट6023760386-149
सोना 22 कैरेट5539955536-137
सोना 18 कैरेट4535945472-113
सोना 14 कैरेट3538035468-88
चांदी भाव/किलो7457475530-956
डाटा सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

मिस्ड कॉल से जाने सोने चांदी का रेट

Sona Chandi Bhav : आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now