ताज़ा खबरें:

Gold Price 22 March 2023: नवरात्रि के पहले दिन सोना-चांदी हुआ सस्ता, चेक करें नया रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Rate Today :  आज से पूरे देश में हिंदू नववर्ष और नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ सोना और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। नवरात्रि के पहले दिन सोने चांदी में आई गिरावट के चलते आज सर्राफा बाजार में अच्छी ग्राहकी देखने को मिली ।

आज 22 मार्च 2023 को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का रेट कल के हाई के मुक़ाबले 873 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 58614 रुपये हो गया जबकि चांदी 249 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती 68250 रुपये प्रति किलों पर पहुंच गई ।

मुख्य बिन्दु

IBJA Gold Silver Price Today 22 March 2023

Sona Chandi Ke Bhav 22-03-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
22 मार्च का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
21 मार्च का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव 
(रुपये/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट5861459487-873
सोना 23 कैरेट5837959249-870
सोना 22 कैरेट5369054490-800
सोना 18 कैरेट4396144615-654
सोना 14 कैरेट3428934800-511
चांदी68250/किलो68499/किलो-249

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस 22 मार्च

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सुबह सोना (Gold Price Update) अप्रैल अनुबंध कल के मुकाबले -16 रुपये की गिरावट के साथ 58515 रुपये पर खुला, जो की शाम 04:20 बजे तक +21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 58600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

जबकि चांदी (Silver Price Update) की बात करें तो आज चांदी मई अनुबंद आज सुबह 172 रुपये की बढ़त के साथ 68566 रुपये प्रति किलो पर खुली थी , जोकि खबर लिखे जाने तक +362 रुपये की बढ़त के साथ 68,756 रुपये पर ट्रेड करती नजर आ रही है ।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now