सरसों की कीमतों में गिरावट जारी, देखें तेजी-मंदी एवं भाव रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली, 26 अगस्त: स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने के साथ ही तेल मिलों की मांग कमजोर बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में गुरूवार को सरसों की कीमतों में गिरावट आई । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये कमजोर होकर 6,875 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। व्यापारियों के अनुसार मलेशिया में पाम तेल (Palm oil) की कीमतों में चार दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई।

केंद्र सरकार त्योहारी सीजन के चलते घरेलू बाजार लगातार खाद्य तेलों की कीमतों की समीक्षा कर रही है, जबकि आयातित खाद्वय तेल सस्ते हैं। इसलिए हाजिर बाजार में अभी सरसों एवं इसके तेल के भाव में बड़ी तेजी के आसार नहीं है।

जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें में गुरूवार को 5-5 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमशः 1380 रुपये और 1370 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतों में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 2600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

विदेशी बाज़ारों का हाल

जानकारों के अनुसार इंडोनेशिया सरकार द्वारा शून्य शुल्क पर पाम तेल उत्पादों के निर्यात की समय सीमा को अक्टूबर अंत तक बढ़ाये जाने से मलेशिया में पाम तेल की कीमतों पर दबाव बना है।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी के नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में 53 रिगिंट की गिरावट आकर भाव 4,255 रिगिंट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, सीबीओटी पर सोया तेल की कीमतें आज इलेक्ट्रॉनिक व्यापार में शाम के सत्र में 0.05 फीसदी तेज हुई।

ये है प्रमुख मंडियों में सरसों का हाजिर भाव

मंडी का नामसरसों का भाव (₹/क्विंटल)
आगरा शमशाबाद/दिगनेर7275
अलवर सलोनी7250
कोटा सलोनी7250
आगरा बीपी7150
आगरा शारदा7100
भरतपुर6421
कामा/ कुम्हेर /नदबई/डीग/नगर 6421
ग्वालियर कंडीशन6550
मुरैना कंडीशन6450
कोलकाता7050
जयपुर6875
दिल्ली6500
सुमेरपुर6780
गंगापुर6725
निवाई6900
बीकानेर6000
बूंदी6200
जोधपुर7000
गोयल कोटा6700
पोरसा6275
अलीगढ़6050
ग्वालियर6300
बारां6126
अलवर6514
खैरथल6500
देवास6000
सतना6300
जाओरा6200
राठ6000
विदिशा5500
मथुरा6100
मऊरानीपुर6000
भवानी5900
धनेरा5850
बूंदी6070
नोखा5500
पदमपुर6571
श्रीगंगानगर6400
श्री विजयनगर6206
देवली6530
नोहर6260
संगरिया6100
अनूपगढ़6280
घड़साना6295
ऐलनाबाद6411
आदमपुर6116
सिरसा6130
बरवाला6050
हिसार कंडीशन6100

सरसों की आवक में बढ़ोतरी

देशभर की मंडियों में गुरूवार को सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 2.30 लाख बोरियों की हुई, इससे पहले बुधवार को आवक 2.05 लाख बोरियों की हुई थी।

कुल आवकों में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 95 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 45 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरियों की आवक हुई।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now