जयपुर, 20 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना (एमबीएसवाई) के तहत कृषकों को बीज उत्पादन के लिए 15 करोड़ रूपये की लागत से बीज उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना से स्वीकृत की गई है।
योजना के अंतर्गत गेहूं, चना, जौ, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, मोठ एवं उड़द की फसलों की 10 वर्ष से कम अवधि की उन्नत किस्मों के बीजों का उत्पादन किया जाना है। इसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत लघु एवं सीमांत कृषकों को शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना (Mukhyamantri Beej Swavalamban Yojana) के आकार को दोगुना कर आगामी 2 वर्षों में 50 हजार कृषकों को लाभान्वित किए जाने की घोषणा की थी। इसके लिए 30 करोड़ रूपए व्यय कर 9 लाख क्विंटल बीज का उत्पादन करवाया जाएगा।
सोर्स: dipr.rajasthan.gov.in
इसे भी पढ़े : राजस्थान जैविक खेती मिशन: 600 करोड़ रुपये के प्रावधान प्रस्तावित – 4 लाख किसान होंगे लाभान्वित