इस बार देश में गेहूं दाल सरसों चना और मक्के का होगा रिकॉर्ड उत्पादन, सरकार ने जारी किये फसलों के दूसरे अग्रिम अनुमान

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली: फसल वर्ष 2021-22 देश में इस बार खाद्यान्न का 31.60 करोड़ टन रिकार्ड उत्पादन का अनुमान कृषि मंत्रालय फसल सीजन 2021-22 में देश में खाद्यान्न का रिकार्ड 31.60 करोड़ टन का उत्पादन होने का अनुमान है जोकि फसल सीजन 2020-21 के 31.07 करोड़ टन के मुकाबले ज्यादा है।

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चावल का उत्पादन बढ़कर फसल सीजन 2021-22 में 12.79 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले साल इसका उत्पादन 12.43 करोड़ टन का हुआ था। इसी तरह से गेहूं का उत्पादन 2021-22 के दौरान बढ़कर 11.13 करोड़ टन होने का अनुमान है, जोकि फसल सीजन 2020-21 के 10.95 करोड़ टन से ज्यादा है।

फसल वर्ष 2021-22 देश में खाद्यान्नों का होगा रिकॉर्ड उत्पादन

मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार दालों का उत्पादन फसल सीजन 2021-22 के दौरान बढ़कर 269.6 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि इसके साल दालों का उत्पादन 254.6 लाख टन का हुआ था। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना का उत्पादन बढ़कर 131 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि इसके पिछले साल के 119.1 लाख टन से ज्यादा है।

हालांकि अरहर का उत्पादन फसल सीजन 2021-22 के दौरान घटकर 40 लाख टन ही होने का अनुमान है, जोकि इसके पिछले साल के 43.2 लाख टन से कम है।

उड़द का उत्पादन 26.6 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 22.3 लाख टन से ज्यादा है।

मूंग का उत्पादन दूसरे ​अग्रिम अनुमान के अनुसार 30.6 लाख टन ही होने का अनुमान है जोकि ​इसके पिछले साल के 30.9 लाख टन से कम है।

मसूर का उत्पादन बढ़कर 15.8 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल केवल 14.9 लाख टन का उत्पादन हुआ था।

तिलहन का उत्पादन चालू फसल सीजन 2021-22 के दौरान 371.47 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 359.46 लाख टन से कम है।​ तिलहन की प्रमुख फसल सरसों का उत्पादन बढ़कर 114.59 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 102.10 लाख टन का ही हुआ था।

मूंगफली का उत्पादन घटकर 98.63 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 102.44 लाख टन का उत्पादन हुआ था।

सोयाबीन का उत्पादन 131.16 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि इसके पिछले साल के 126.10 लाख टन से ज्यादा है।

कपास का उत्पादन फसल सीजन 2021-22 के दौरान घटकर 340.63 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 352.48 लाख गांठ का हुआ था।

दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 2021-22 इस प्रकार है

खाद्यान्न316.06 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
चावल127.93 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
गेहूं111.32 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
पोषक/मोटे अनाज 49.86 मिलियन टन
मक्का32.42 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
दालें26.96 मिलियन टन
तुवर 4.00 मिलियन टन
चना 13.12 मिलियन टन
तिलहन37.15 मिलियन टन
मूंगफली 9.86 मिलियन टन
सोयाबीन13.12 मिलियन टन
रेपसीड और सरसों 11.46 मिलियन टन
गन्ना 414.04 मिलियन टन
कपास 34.06 मिलियन गांठें (170 किग्रा प्रत्येक)
जूट और मेस्टा 9.57 मिलियन गांठें (180 किग्रा प्रत्येक)।


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रमुख फसलों के साल 2021-22 की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ देख सकते है .

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now