विपणन वर्ष 2023 में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन के बीच कीमत MSP के आसपास रहने की उम्मीद

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

नई दिल्ली : देश में अप्रैल 2023-24 विपणन वर्ष में गेहूं का उत्पादन (Wheat Production) 1080 से 1100 लाख टन रहने का अनुमान है , जोकि वित्त वर्ष 2023 के फ्लोर मिल मालिकों के अनुमान की तुलना में करीब 12 से 14 फीसदी अधिक है।

गेहूं प्राइस को लेकर फ्लोर मिल मालिकों का कहना है कि इस बार देश में गेहूं की कीमत सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बनी रहेगी क्योंकि गेहूं का पुराना स्टॉक लगभग खाली है।

मीडिया से बात करते हुए Roller Flour Millers Federation of India के अध्यक्ष एस प्रमोद कुमार ने कहा की , “मांग और आपूर्ति में अंतर बना रहेगा। लेकिन इस बार गेहूं के बंपर उत्पादन की वजह से कीमत कम होगी और सरकार अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 340 लाख टन गेहूं की खरीद सकेगी।”

फरवरी में जारी खाद्यान्न उत्पादन के अग्रिम अनुमानों में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कहा है कि साल 2022-23 के फसल वर्ष (जुलाई से जून) में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 1,121.8 लाख टन रहने का अनुमान है। जो की पिछले साल के उत्पादन से 4.12% अधिक होगा। देश में गेहूं के रकबे में हुई बढ़ोतरी के चलते गेहूं के अधिक उत्पादन का अनुमान लगाया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की इससे पहले साल 2020-21 में गेहूं का उत्पादन 1095.9 लाख टन हुआ था 2021-22 में केंद्र ने पहले अनुमान में 1,113.2 लाख टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई थी। हालांकि, पिछले फसल चक्र में गेहूं के उत्पादन में कुछ राज्यों में खराब मौसम और भीषण गर्मी की वजह से उत्पादन 35.8 लाख टन घटकर 1077.4 लाख टन ही रह गया था।

फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नवनीत चितलंगिया ने मीडिया को बताया कि खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (FCI) द्वारा खुले बाजार में गेहूं बेचने से गेहूं की कीमत कमी आनी शुरू हो गई है जिसका असर अगले महीने दिखेगा व प्रमुख महंगाई दर के आंकड़ों पर भी इसका असर साफ नजर आएगा।

इसे भी पढ़े : किसानों को राहत: केंद्र ने राजस्थान में MSP पर सरसों और चने की खरीद का दिया आदेश

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment