ताज़ा खबरें:

गेहूं की कीमतों में तेजी जारी, निर्यात में बढ़ोतरी से और बढ़ेंगे भाव, देखें गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 02 अगस्त: गेहूं में अभी और तेजी की है गुंजाइश, देखें गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट.. इस सीजन में गेहूं की कीमतों में अच्छी तेजी आई, जो अभी भी लगातार जारी है । गेहूं की दामों में आई तेजी को रोकने के लिए सरकार ने गेहूं निर्यात पर रोक (Wheat Export Ban) लगा दी थी। सरकार का मानना था की इससे गेहूं के दामों में कमी आएगी और गेहूं सरकारी समितियों के पास पहुंचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और सरकार का ये फैसला फेल हो गया। हालांकि सरकार द्वारा गेहूं निर्यात पर रोक लगाने से गेहूं की कीमतों में ठहराव जरुर आ गया था, लेकिन अब फिर से गेहूं के दामों में तेजी आनी शुरू हो चुकी है। पिछले 15 दिनों में गेहूं की कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की जा चुकी है ।

गेहूं का आज का भाव

राजस्थान की स्थानीय अनाज मंडियों में कल यानी 1 अगस्त को नोहर की कृषि उपज मंडी में गेहूं का रेट 2220 रुपए, रावतसर 2260 रुपए, संगरिया 2191 रुपए, पदमपुर 2242 रुपए, घड़साना 2270 रुपए, सादुलशहर 2230 रुपए, गोलूवाला 2187 रुपए, श्री गंगानगर 2281 रुपए, देवली 2280 रुपए, नोखा 2400 रुपए प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया। जबकि हरियाणा की सिरसा मंडी में कल गेहूं 2225 रुपए, मण्डी आदमपुर 2200 रुपए, नरवाना 2230 रुपए, बरवाला 2240 रुपए, भट्टू 2300 रुपए प्रति क्विंटल का रहा ।

देश की अन्य मंडियों में गेंहू (WHEAT) का रेट इस प्रकार रहा..

  • जयपुर -2400
  • बंगलौर-2680/2780
  • मुंबई -2550
  • जलगांव -2450
  • वाराणसी (NET)-2550
  • रायपुर-2600
  • जबलपुर 2525
  • बजरंग 2440
  • संघवी देवास 2440
  • निमरानी2470
  • मालनपुर 2440
  • परख देवास 2405/2410
  • पीथमपुर 2425/2430
  • इंदौर मालवा-2510
  • मंडीदीप 2450
  • निमरानी 2470 सीडी
  • गोवा 2870 (राजस्थान) सीडी
  • औरंगाबाद 2680/2700 सीडी
  • अहमदनगर 2660/2700/2730 सीडी
  • सुपा 2560 (एमपी) सीसी/1.300
  • सनसवाड़ी 2730/2760 (एमपी) सीडी
  • 2500 (एमएस) सीसी
  • चाकन 2600/2650 सीडी
  • मुंबई 2660 सीडी
  • पुणे 2511 सीसी
  • पुणे 2550 सीसी
  • लोनंद 2680/2750 (एमपी) सीडी
  • सतारा 2690/2750 (एमपी) सीडी
  • सतारा 2600 (एमपी) सीसी 1/300
  • तुमकुर 2800 सीडी
  • हैदराबाद 2770/2830 सीडी
  • बैंगलोर 2800/2850 सीडी
  • इरोड 2700/2920 हार्ड ग्लूटियन सीडी

भारत ने प्रतिबंध के बावजूद 18 लाख टन गेहूं निर्यात किया

देश में सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर बैन लगाये जाने के बावजूद भारत ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान सहित तकरीबन एक दर्जन देशों को 18 लाख टन गेहूं का निर्यात किया है। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने पिछले महीने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि 50,000 टन निर्यात की प्रतिबद्धता के तहत अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के रूप में लगभग 33,000 टन गेहूं की आपूर्ति की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि विनियमन के बाद चालू वित्त वर्ष में 22 जून तक 18 लाख टन गेहूं का निर्यात अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, इजराइल, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, ओमान, फिलीपींस, कतर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सूडान, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, यूएई, वियतनाम और यमन सहित विभिन्न देशों को किया गया।

इसे भी पढ़े : Aaj Ka Sarso ka bhav: आज का सरसों का भाव (2nd August 2022)

गेहूं के दामों में हो रही है बढ़ोतरी

गेहूं निर्यात की संभावनाओं में लगातार हो रही वृद्धि के साथ-साथ इस साल गेहूं के कुल उत्पादन में कमी, सरकारी खरीद लक्ष्य में गिरावट और अपर्याप्त भंडार के चलते गेहूं में तेजी का यह दौर कुछ और आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली लारेंस रोड पर मध्य प्रदेश और राजस्थान लाइन के गेहूं में रोजाना सुधार हो रहा है। सोमवार को यहां भाव 2500 से 2550 रुपए तक दिखाई दिए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मंडियों में 2200 से 2400 रुपए तक क्वालिटी के अनुसार कारोबार हो रहा है। जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में वैरायटी के अनुसार 2100 से लेकर 2550 तक भाव दिखाई दिए हैं।

आंध्रप्रदेश में एमपी और महाराष्ट्र लाइन का गेहूं 2700 से 2800 के बीच कारोबार हो रहा है। छतीसगढ़ की मंडियों में भी 2500 से 2650 रुपए तक के भाव दिखाई दिए ।

गेहूं का भविष्य क्या रहेगा

हाल ही में भारत ने भूटान को 5000 मीट्रिक टन गेहूं और 10,000 मीट्रिक टन चीनी के निर्यात की घोषणा की है. थिम्पू में भारतीय दूतावास ने बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी प्रदान की। जानकारी के लिए आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए गेहूं और चीनी के निर्यात पर रोक लगा दी थी। भूटान द्वारा देश में खाद्यान संकट को दूर करने के लिए भारत सरकार से आग्रह किया था। भारत सरकार भूटान की इस मांग को मानते हुए इस पर सहमति जताई और गेहूं और चीनी भेजने का फैसला किया।

जानकारों की माने तो रूस-यूक्रेन में अनाजों के निर्यात समझौते के चलते सोमवार को शिकागो ट्रेड सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में गेहूं के कारोबार में गिरावट थी, लेकिन हाजिर बाजार तेज हो रहा है। इस सबके चलते अभी बाजार में आगामी 15-20 दिनों में 100 से 150 रुपए तक का सुधार दिखाई दे सकता है। इसे भी पढ़े : गेहूं की कीमतों में जबरदस्त उछाल, निर्यात में बढ़ोतरी से बढ़ रहे भाव

नोट : व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. धन्यवाद

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now