गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट: पिछले हफ्ते सोमवार को दिल्ली गेहूँ 2765 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ 2830 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +65 रुपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज की गई , बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली लाइन में आवक कुल 36,000 क्विंटल की रही।
अब सरकार के पास तेजी रोकने के लिए आखरी विकल्प IMPORT ही बचा है। बाजार अब एक दम पॉजिटिव जोन में है यहाँ से बाजार कुछ भी भाव दिखा सकता है। दिल्ली बाजार 2760 के नीचे कमजोर होगा , जब तक बाजार 2760 के ऊपर टिका है तब तक कोई चिंता की बात नहीं।
मिलर्स को हर सप्ताह 200 टन गेहूं देना यह बाजार में मांग को कम कर सकती है और बाजार में मांग यदि उठी नहीं तो गेहूं बाजार धीरे धीरे कर नीचे की ओर का रुख भी बना सकता है। मौजूदा स्थिति ये दर्शा रही है की दिसम्बर के लास्ट ओर जनवरी का शुरुआती समय सरकार के बहुत कठिन समय होगा।
FCI TENDER INFO
- FCI के 19TH टेंडर में कुल 3,00,000 टन की पेशकश की जाएगी।
- इस FCI के पिछले टेंडर में 1.89 लाख टन गेहूं बेची गई।
- FCI ने खुले बाजार में बिक्री योजना के तहत बोली की मात्रा 1 नवम्बर, 100 से बढाकर 200 टन कर दिया है, आटा मिलर्स अब इ-नीलामी में 200 टन के लिए बोली लगा सकते है।
- सरकार हर सप्ताह जो 2 लाख टन गेहूं की पेशकश करती थी अब उससे बढ़ा करे 3 लाख टन कर दिया है, अब से होने वाले सभी साप्ताहिक टेंडर में सरकार 3 लाख टन गेहूं की पेशकश करेगी।
- गेहूं का अगला टेंडर 01 नवम्बर को रखा गया है।
- गेहूं बाजार की स्थिति अब भी मजबूती की और ही इशारा कर रही है।
- गेहूं का फंडामेंटल मजबूत
- बीते सप्ताह 2900 के भाव में भी दिल्ली लाइन में काम हुए है।
- पंजाब लाइन में गिरावट बनी बाकी अन्य बाजार शाम तक कुछ मजबूत ही हुए है।
- इस बार गेहूं सरकार के हस्तक्षेप करने के बावजूद नहीं गिर रहा यानी, गेहूं मजबूत हाथों में है।
- 2800 के ऊपर जितनी भी तेजी मिले माल को बेच कर ही चलना चाहिए।
- इस सप्ताह आटा, मैदा, सूजी ओर चोकर के भाव 200 रूपए तक मजबूत हुए है।
STOCK POSITION
16 अक्टूबर तक के डाटा के अनुसार FCI सेंट्रल पूल में गेहूं का स्टॉक 230 लाख टन है।
बोआई आकड़े
केंद्र कृषि मंत्रालय के नवीनतम आकड़ो के अनुसार, 27 अक्टूबर तक लगभग 0.38 मिलियन हेक्टेयर में गेहूं बोया गया है।
OFFICIAL STATEMENT
SEBI ने गेहूं वायदा ट्रेड के निलंबन को 20 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाया।
ये भी पढ़े : साप्ताहिक तेजी मंदी 30 अक्टूबर: सरसों की मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख, देखें मार्केट आउटलुक
डिस्क्लेमर:
Wheat Price Report: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश केवल किसानों तक जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।