गेहूं: भाव में सुधार
3 जनवरी गेहूं में पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद बाजार चालू सप्ताह में 50 रुपए बढ़ गए हैं। इसमें नीचे वाले भाव में ग्राहकी के निकलने एवं सरकार द्वारा टेंडर में गेहूं की क्वांटिटी घटा दिए जाने से यहां मिल क्वालिटी गेहूं के भाव 3170/3175 रुपए प्रति क्विंटल बोल रहे हैं। आटा मैदा सूजी के भाव भी मिलों ने कुछ फिर से मजबूत कर दिया है। वास्तविकता यह है कि उत्पादक मंडियों में आपूर्ति नहीं हो रही है तथा सरकार अभी खुले बाजार में गेहूं बेच रही है, जिसका कल सातवां टेंडर हुआ है। गेहूं की क्वांटिटी कम है, इसलिए बाजार फिर आगे बढ़ने की संभावना दिखाई दे रहा है। जब तक सरकार खुले बाजार में प्रचुर मात्रा में गेहूं की बिक्री नहीं करेगी, तब तक इसमें स्थाई मंदा नहीं लग रहा है।
बाजरा: स्थिर मांग के साथ मुनाफे की संभावना
3 जनवरी हम मानते हैं कि बाजरे का उत्पादन यूपी हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश सभी उत्पादक राज्यों में बहुत बढ़िया हुआ है, इन सब के बावजूद भी डिस्टीलरी प्लांटों के अलावा खाद्यान्न में 22-23 प्रतिशत अतिरिक्त खपत से जो माल मंडियों में आ रहा है, वहां बिकता जा रहा है। हरियाणा पंजाब पहुंच में राजस्थान का बाजरा 2650/2660 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा है तथा मंडियों में 2400/2440 रुपए सूखे माल का व्यापार हो रहा है, उसकी मांग लगातार बनी हुई है। अतः इन भावों में बाजरा आगे चलकर भरपूर लाभ पर जाएगा।
मक्की भविष्य में तेजी की उम्मीद
3 जनवरी मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र की मंडियों में नई मक्की का दबाव बढ़ने के बावजूद लगातार स्टॉकिस्टों, स्टार्च मिलों एवं एथेनॉल कंपनियों की लिवाली चलने से बाजार काफी बढ़ गया है। हरियाणा पंजाब पहुंच में बढ़िया मक्की 2650/2670 रुपए प्रति कुंतल बिक गई है। हल्के माल 2550/2600 रुपए तक पहुंच में बिक रहे हैं। एमपी राजस्थान के अलावा और किसी भी राज्य में मक्की का स्टॉक नहीं है तथा इसके बाद अन्य फसलें आने में लंबा समय बाकी है, इसलिए बाजार तेज ही रहेगा।
मूंग भाव में गिरावट की गुंजाइश नहीं
3 जनवरी राजस्थान में मूंग की फसल बंपर है, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में भी उत्पादन एवं क्वालिटी दोनों ही बढ़िया आई है, जिस कारण ऊपर के भाव से मूंग में भारी गिरावट आ चुकी है। वर्तमान में एवरेज क्वालिटी की मूंग 6500/7200 रुपए बिक रही है तथा सिलेक्टेड माल 7500 रुपए तक बोल रहे हैं। नीचे वाले माल 5800/6300 रुपए प्रति कुंतल के बीच चल रहे हैं, अब ये नीचे वाले भाव बन चुके हैं तथा दाल धोया एवं छिलका की लोकल एवं चालानी मांग निकलने लगी है। जनवरी से इसकी खपत बढ़ जाती है तथा दूसरी फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है। अतः मूंग में और घटने की गुंजाइश नहीं है।
मसूर में तेजी की उम्मीद नहीं
3 जनवरी मसूर की नई फसल आने में अभी पूरा डेढ़ महीने का समय बाकी है। मुंगावली गंज बासौदा सागर एवं भोपाल लाइन में बिजाई सामान्य हुई है, राजस्थान के उत्पादक क्षेत्रों में 30-35 हजार हेक्टेयर कम बिजाई सुनने में आ रही है। इधर कनाडा के माल मुंदड़ा बंदरगाह पर पिछले सप्ताह अधिक उतरने से उपर के भाव से बाजार 100 रुपए प्रति क्विंटल घटकर 6650/6660 रुपए हो गया है, माल की कमी से अभी भी इन भावों में व्यापार करना लाभदायक होगा। वर्तमान भाव की बिल्टी में मसूर भी आगे चलकर बढ़ जाएगी। कनाडा में वहां के निर्यातक घटाकर बिकवाल नहीं है।
डिस्क्लेमर : यहां दिए गए फसलों के रेट और तेजी मंदी की जानकारी व्यापारियों ( Broker ) व अन्य स्रोतों के मुताबिक उपलब्ध करवाई गई हैं। व्यापार अपने विवेक से करें । धन्यवाद