मूंग का भाव भविष्य 2024 साप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन में 7400/8500 रुपये पर खुला था जो शनिवार शाम को 8675 रूपये पर बंद हुआ था। बीते सप्ताह के कारोबार के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +175 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई थी।
पिछले साप्ताहिक की रिपोर्ट में हमने बताया था की जब तक दिल्ली मूंग 8250 के ऊपर ट्रेंड करता रहेगा तब तक मजबूत रहेगा। सप्ताह के दौरान दिल्ली मूंग (राजस्थान) में 275 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया । अन्य प्रमुख बाजारों में भी मूंग के दाम में 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती के संकेत मिले।
मूंग की सप्लाई अभी भी काफी कमजोर बताई जा रही है और अभी नई फसल नहीं आनी, टेंडर में भी काफी धीमी मात्रा में छिटपुट टेंडर ही पास हो रहे, जिससे सप्लाई की पूर्ति नहीं हो पा रही।
जानकारों के अनुसार मूंग की टाइट सप्लाई को देखते हुए अभी घट-बढ़ के साथ मजबूती जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। टाइट सप्लाई को को देखते हुए भविष्य में दिल्ली मूंग (अभी दाम 8550) ऊपर में 9100 जा सकता है।
दिल्ली मंडी में आज 1 जनवरी 2024 के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान लाइन में आज मूंग का भाव -125 रुपये की गिरावट के साथ खुला है। भाव 7400/8550 रुपये बोला गया आवक (ARRIVAL) 12/13 मोटर है।
इसे भी पढ़े – 2024 में सरसों का भाव क्या रहेगा? देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट
डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। व्यापार खुद के विवेक से करें।