आयातित तेलों (imported oils) में नरमी का रुख होने के कारण तेल मिलों की मांग कमजोर होने से कल लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव (mustard price) 5350/5400 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे। जयपुर मंडी में मांग घटने के कारण 42 प्रतिशत सरसों के भाव 25/50 रूपये घटकर 5575 रूपए प्रति क्विंटल गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 3.50 लाख बोरी के लगभग की रही।
सरसों में तेजी के आसार कम
सरसों का स्टॉक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नजर नहीं आ रही। बाजार रूका रह सकता है।
सरसों खल भाव में सीमित घट-बढ़
पशु आहार वालों के मांग घटने तथा आपूर्ति तथा आपूर्ति सुधरने से सरसों खल के भाव 2950/3100 रूपये प्रति कुंतल पर दबे रहे। लोकल मिलों में उत्पादन नगण्य रह जाने कारण हाजिर में माल की कमी बनी हुई है दूसरी ओर हरियाणा व राजस्थान से भी आपूर्ति कमजोर बनी हुई है।
हाल ही में सरसों में आई नरमी को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें बढ़ने की संभावना कम है बाजार सीमित दायरे में घूमता रहेगा।
Read Also- Delhi Mandi Bhav 20 December 2023: चने में सुधार, गेहूं मोठ में मंदा