ताज़ा खबरें:

मौसम का हाल: तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

आज का ताजा मौसम का हाल : Weather of Bharat के अनुसार पाकिस्तान की और से तेज आंधी के साथ आई बारिश का असर पंजाब, हरियाणा व उत्तरी राजस्थान बना हुआ है। पिछले 3 घण्टो में बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित पश्चिमी पंजाब में कही हल्की तो कही तेज धूल भरी आँधी चल रही है। पश्चिमी पंजाब व श्रीगंगानगर और उत्तर हनुमानगढ़ जिले के कुछ भागों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछार पड़ी है।

फिलहाल बादलो का जमावड़ा संगरुर, बरनाला, मानसा, भटिंडा, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट और लुधियाना जिले पर बना हुआ हैं। हल्के सक्रिय बादलो के कारण सिरसा, मुक्तसर, हनुमानगढ़, उत्तरी चूरू, फतेहाबाद में बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी दर्ज की जा रही है।

बादलो की बढ़ती चाल को देखते हुए अगले कुछ घण्टो में लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, लुधियाना, संगरुर, मोगा, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, चण्डीगढ़, पंचकूला, अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना में तेज धूल भरी हवाओँ और भारी मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जा सकती है। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का झोंके भी संभव है।

तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर, मानसा, भटिंडा, फाजिल्का, फरीदकोट, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, उत्तरी बीकानेर, उत्तरी चूरू में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखी जा सकती है।

जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, चूरू, जोधपुर में आज रात सिर्फ धूल भरी आंधी चल सकती है। इन इलाकों में बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।

वही शेष हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम यूपी और उत्तरपूर्व राजस्थान में आज रात से कल सुबह के बीच आँधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

जानकारी स्रोत : WOB (Weather of Bharat) धन्यवाद

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now