Weather Forecast 16 April: इन जिलों में है आज आंधी और बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Weather Forecast Today Updates: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सुबह से पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में सक्रीय बादलों का निर्माण शुरू हुआ है, बीकानेर के उत्तर/पश्चिम में तीव्र बादल बने है जो जिले के कुछ हिस्सों में आंधी और तेज़ बारिश देखने को मिल रही है, पश्चिमी विक्षोभ की प्रणाली पिछले दिनों जो उम्मीद थी उससे कमजोर नजर आ रही है लेकिन आज आंधी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

मौसम का हाल 16 अप्रैल

पश्चिमी राजस्थान पर बनते बादल आने वाले 1-2 घंटो में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर के हिस्सों को प्रभावित करेंगे जिससे इन जिलों के कुछ इलाकों में तेज़ धूल भरी हवा (40-60 KM/h) तक चल सकती है और बादलों की गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम तो एक दो स्थानों पर कम समय के लिए तेज़ बारिश और ओलावृष्टि संभव है।

दोपहर में बढ़ते तापमान के साथ ही ताज़ा सक्रीय बादलों का निर्माण एकदम से होगा, उत्तर और पूर्वी राजस्थान खासकर आरावाली के पहाड़ी वाले इलाकों में और लगते दक्षिण पश्चिमी हरियाणा के हिस्सों पर बादल सक्रीय होंगे। आज दोपहर से हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के हिस्सों में तीव्र बादलों का निर्माण संभव है तो धूल भरी हवा या आंधी के साथ बारिश की संभावना रात के घंटो तक बनी रहेगी।

सक्रिय बादल बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के हिस्सों को प्रभावित करते हुए उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहे है। आने वाले 1-3 घंटो के दौरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बरसात जारी रहेगी, और बादल आगे बढ़ते हुए हरियाणा के सिरसा, पंजाब के फिरोज़पुर, मलोट, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, फरीदकोट, मनसा, बरनाला, मोगा जिलों को प्रभावित करेंगे।

तेज़ धूल भरी हवा या आंधी 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश बादलों की गरज चमक के साथ हो सकती है।

एक दो स्थानों पर कम समय के लिए तेज़ बारिश या ओलावृष्टि तक दर्ज किए जाने की संभावना बन रही है।

केंद्रीय और पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में और शेष हरियाणा और पंजाब के जिलों में दोपहर से लेकर रात के बीच ताज़ा बारिश के बादलों के निर्माण के लिए परिस्थिति अनुकूल है।

जानकारी स्त्रोत ©लाइव वैदर आफ इंडिया

Web Title : Today, thunderstorm and rain are expected in Bikaner, Sriganganagar, Hanumangarh, Churu, Nagaur, know the weather conditions

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment