बिटकॉइन की कीमत में रिकॉर्ड तेजी जारी, जानें क्या है 1 बिटकॉइन का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) लगातार रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। इस क्रिप्टो करेंसी में मोटे मुनाफे के कारण बड़े-बड़े निवेशक भी इसमें लगातार अपना निवेश कर रहे हैं। coindesk के पर जारी आकड़ों के मुताबिक़ आज पहली बार बिटक्वाइन का रेट (Price) $24,122.67 के नये उच्च स्तर को छू गया।

बिटकॉइन ने पहली बार बुधवार 16 दिसंबर 2020 को $ 20,000 को पार किया था और उसके अगले ही दिन यानि गुरुवार को $ 23,000 के पार पहुँच गया था।

बिटकॉइन में लगातार हो रही इस तेजी के चलते क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । मिडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सिटीबैंक के प्रबंध निदेशक, टॉम फिट्ज़पैट्रिक के एक अनुमान के मुताबिक Bitcoin आने वाले समय में $ 318,000 तक पहुंच सकता है, जबकि गुगेनहाइम इन्वेस्टमेंट्स के अनुसार इसकी कीमत $ 400,000 को पार कर सकती है। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा की बिटकॉइन की कीमतें कहाँ तक पहुंच पाती है ।

जाने आज का बिटकॉइन का रेट क्या है?

20 दिसंबर 2020 खबर लिखे जाने तक Bitcoin का Current Price $ 23,554.20 था। अगर बात करें Bitcoin की भारतीय करेंसी में कीमत की तो यह 1733756.35 रुपये है।

Bitcoin Price Today in US Dollars

Time Period 24 HourBitcoin Price
24 Hour Open$23,373.78
24 Hour Low$23,085.95
24 Hour High$24,122.67
All time high$24,122.67
Data : coindesk.com

इसे भी देखें : agricultural commodity market prices update

Q. What was the highest price for 1 Bitcoin?

Ans. Bitcoin Price Sets New Record High of $24,122.67.

Web Title: Today Bitcoin Price Sets New Record High of $24,122

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now