सरसों माँग और आपूर्ति के चलते बड़ी गिरावट की गुंजाइश नहीं, देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

सरसों भाव तेजी-मंदी लेटेस्ट रिपोर्ट अगस्त 7: देशभर की विभिन्न मंडियों में सरसों की दैनिक आवक (mustard arrivals) लगभग 2 लाख से घटकर 1.75 लाख बोरी की रह गई है। सरसों की आवक कमजोर होने तथा तेल मिलों की मांग निकलने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव कल 50 रुपये बढ़कर 6550 से 6600 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। जयपुर में 42 फीसदी कंडीशन सरसों का दाम 6850 /6875 रुपए और अलवर सरसों कंडीशन 6475 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। त्योहारी सीजन की शुरुआत में सरसों की माँग और आपूर्ति को देखते हुए आने वाले दिनों में सरसों में ज्यादा घट बढ़ की सभावना नहीं है, बाजार 100-200 के सीमित उतार चढ़ाव के बीच घूमता रह सकता है।

ये भी जाने : गेहूं के ऊंचे भाव पर काबू पाने को केंद्र कर सकता है आयात शुल्क में कटौती, देखें ताज़ा तेजी-मंदी रिपोर्ट

Sarso Ka Bhav | सरसों भाव तेजी-मंदी

सरसों के मौजूदा हालात को देखेते हुए अभी निकट भविष्य में बड़ी तेजी-मंदी की संभावना नज़र नहीं आ रही है। अगर बात करें प्रमुख मंडियों में सरसों के भाव की तो कल भाव निम्न प्रकार से रहे :-

सरसों का ताज़ा भाव आज का :- आगरा शमशाबाद/दिगनेर 7300-50 रुपए, अलवर सलोनी 7300-50 रुपए, कोटा सलोनी 7300-50 रुपए, जयपुर 6800/25 रुपए, दिल्ली 6600+50 रुपए, आगरा बीपी 7125 रुपए, आगरा शारदा 7100 रुपए, संगरिया 6200 रुपए, नोहर 6200 रुपए, भरतपुर 6441 रुपए, गोलूवाला 5851 रुपए, गंगानगर 6418 रुपए, रायसिंहनगर 6250 रुपए, सादुलशहर 6131 रुपए, रावला 6190 रुपए, घडसाना 6150 रुपए, बारां 6275 रुपए, रावतसर 6300 रुपए, बीकानेर 6000 रुपए, धोलपुर 6550 रुपए, ऐलनाबाद 6262 रुपए, सिरसा 6269 रुपए, आदमपुर 6296 रुपए, सिवानी 5925 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।

सरसों खल: ठहराव की उम्मीद

MUSTARD CAKE PRICE : पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा आपूर्ति कमजोर होने से सरसों खल के भाव 25/50 रूपये बढ़कर 2600/2700 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। हापुड़ मंडी में इसके भाव 2900/3000 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। जबकि जयपुर में सरसों खल 2675-2700 (+25), अलवर खल 2575, मुरेना खल 2625, गंगापुर सिटी खल 2550/2600+50, नेवाई सरसों खल 2580, टोंक सरसों खल 2570, आगरा खल बीपी 60KG पैकिंग PACKING 2850+50, शारदा खल 2771+20 रुपये का दर्ज किया गया .

देश में सरसों की कुल आवक

सरसों की आवक 1.75 लाख बोरी (TOTAL ARRIVAL) की रह गई है। इसमें से राजस्थान में 75,000 बोरी, मध्य प्रदेश 10,000 बोरी, उत्तर प्रदेश 30,000 बोरी, हरियाणा+ पंजाब 15,000 बोरी, गुजरात 5,000 बोरी, अन्य 40,000 बोरी की रही ।

Palm Oil Oct ’22 (KOV22) (Price 5 August 2022)

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध का भाव हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन यानी 5 अगस्त को तेजी के साथ बंद हुआ . बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध का प्राइस +57 रिंगित या +1.49% की तेजी के साथ 3,878 रिंगित प्रति टन पर कारोबार कर रहा था ।

इसे भी पढ़े : कपास का रकबा बढ़ा, बीते साल से 6.71 फीसदी अधिक, भारी बारिश से फसलों को नुकसान

नोट: कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से भाव की पुष्टि अवश्य कर ले, क्योंकि मंडियों में फसलों के भाव हर समय बदलते रहे है। कृपया व्यापार और खरीद-फरोत अपने स्वयं के विवेक से करें ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now