Cotton Prices: मंडियों में नई कपास (नरमा) की आवक शुरू, देखें कपास का ताजा भाव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली, 26 अगस्त: नमस्कार किसान साथियों, हरियाणा पंजाब गुजरात मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की कुछ मंडियों में नरमा-कपास की नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है । सीजन के शुरूआती चरण में नरमा का भाव हरियाणा की मंडियों में 9 हजार से 10 हजार जबकि गुजरात की मंडियों में 10 हजार से 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोला जा रहा हैं, हालांकि अभी मंडियों में आवक काफी कमजोर है।

26 अगस्त 2022 कपास का भाव

हरियाणा की आदमपुर, ऐलनाबाद, बरवाला और होडल मंडियों में अभी तक नरमा की नई फसल की आवक देखने को मिली है। शुक्रवार 26 अगस्त को हरियाणा की आदमपुर मंडी में नया नरमा 9780 रुपये प्रति क्विंटल जबकि पुराना नरमा 9910 रुपये प्रति क्विंटल , ऐलनाबाद मंडी में आज नये नरमे ( Narma Bhav New) का बोली भाव 9100 रुपये और बरवाला मंडी में न्यू नरमा का रेट 9600 रुपये प्रति क्विंटल तक का दर्ज किया गया।

इससे पहले कल यानी गुरुवार को अबोहर (पंजाब) की मंडी में नया नरमा 9800 रुपए, होडल (हरियाणा) नया नरमा 9600 से 9700 रुपए, मंडी आदमपुर (हरियाणा) नया नरमा 9871 रुपए, ऐलनाबाद (हरियाणा) नरमा का भाव 9125 रुपए, धामनोद (मध्यप्रदेश) नया नरमा 9500 रुपए, खण्डवा (मध्यप्रदेश) नरमा का भाव 11111 रुपए, मथुरा (उत्तरप्रदेश) मंडी में नई कपास (नरमा) का रेट 8050 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका।

गुजरात में कपास का भाव 2022

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र से अमरेली, गोंडल और राजकोट में नई फसल की हल्की आवक शुरु हुई है। यह नई फसल अगेती बिजाई वाली मानी जा रही है। गुजरात के अमरेली में श्री वल्लभ कृपा ट्रेडिंग कंपनी के यहां पहली फसल का मुहूर्त हुआ और भाव 11250 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया।

गुजरात कपास मंडीभाव रुपए प्रति क्विंटल
अमरेली11250 रुपए/क्विंटल
राजकोट10250 रुपए/क्विंटल
भावनगर10360 रुपए/क्विंटल
गोंडल10400 रुपए/क्विंटल
महुआ10450 रुपए/क्विंटल
जामनगर10375 रुपए/क्विंटल
कालवाड़10330 रुपए/क्विंटल
विसावदर10415 रुपए/क्विंटल
मानावदर10380 रुपए/क्विंटल
जेतपुर10330 रुपए/क्विंटल

गुजरात में कुल मिलाकर फसल काफी अच्छी है और शुरुआती भाव भी काफी अच्छे बने हुए हैं। माना जा रहा है कि गुजरात की फसल में कोई कीट या रोग का प्रकोप नहीं है और बिजाई भी पिछले सालों से कुछ अधिक दिखाई दे रही है। इसलिए फसल की आमद अच्छी होने की संभावना है।

हरियाणा, पंजाब में कपास उत्पादन में गिरावट की आशंका

हरियाणा, पंजाब में फसल पर सफेद मच्छर और गुलाबी सुंडी का प्रकोप होने से उत्पादन कम होने की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में अति वृष्टि होने से फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसके बावजूद पूरे देश में कपास की फसल कुछ कमजोर रहने की आशंका जताई जा रही है।

कपास के वैश्विक उत्पादन में गिरावट की संभावना

दुनियाभर में कॉटन उत्‍पादन (Cotton Production) गिरने की आशंकाओं से इस बार कपास के भाव (Cotton Rate) आसमान छू रहे हैं। अमेरिका के कृषि विभाग (USDA) द्वारा इस बार अमेरिका में कॉटन उत्‍पादन (US Cotton Production 2022) के अनुमान को 12.01 करोड़ बेल्‍स से घटाकर 11.70 करोड़ बेल्‍स कर दिए जाने के बाद से कॉटन की वैश्विक कीमतों में और उछाल आने की संभावना है।

2022-23 में कपास का भाव क्या रहेगा?

कपास की वैश्विक रिपोर्ट पहले से ही कमजोर है इसलिए नई फसल का भाव 9-10 हजार रुपए के बीच शुरु हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर माह में जब कपास की आवक बढ़ना शुरु होगी तब भाव में कुछ दबाव देखने को मिल सकता है, हालांकि इस बार नरमा कपास का बाजार तेज ही रहने की ही संभावना है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now