कपास से जुड़ी बड़ी खबर: कॉटन की कीमतों में तेजी को लेकर सोमवार को टेक्सटाइल मंत्रालय की होगी अहम बैठक

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कपास खबर: इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कपास की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी का रुख बना हुआ है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात से लेकर पंजाब और हरियाणा तक की अनाज मंडियों में कॉटन (नरमा-कपास) की कीमतों (Cotton Price) में जबरदस्त तेजी आई है। कपास की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण इस बार वैश्विक स्तर पर उत्पादन कम और मांग ज्यादा होना बताया जा रहा है। कॉटन की बढ़ती कीमतों को लेकर इंडस्ट्री भी चिंता जता रही है । जिसे लेकर सोमवार 17 जनवरी 2022 को टेक्सटाइल मंत्रालय (Ministry of Textiles) बड़ी बैठक कर सकता है ।

दरअसल कॉटन कीमतों को लेकर सरकार एक्शन में है, वहीं बैठक में कॉटन कीमतों में एक्सचेंज की भूमिका पर चर्चा हो सकती है। साथ ही MCX और NCDEX पर कॉटन की कीमतों की भूमिका पर भी चर्चा होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पिछले दिनों कॉटन इंडस्ट्री से लेकर उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हो चुकी है । जिनमे यह बात निकलकर सामने आई है कि, वायदा एक्सचेंज पर का कॉटन की कीमतों को बढ़ाने में क्या भूमिका है।

सोमवार को होगी टेक्सटाइल मंत्रालय की बैठक

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को टेक्सटाइल मंत्रालय की कॉटन की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर बैठक होने जा रही है । इस बैठक में इस बात पर चर्चा होना संभव है कि, क्या कॉटन की बढ़ती कीमतों को लेकर वायदा बाजार जिम्मेदार है । बता दें, बैठक में एक्सचेंजों और उद्योग जगत के सभी प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है । इस दौरान वायदा बंद करने या ट्रेडिंग की शर्तों पर चर्चा हो सकती है । चर्चा के बाद जो भी बात निकलकर सामने आएगी, उसको लेकर सरकार इसपर कुछ बदलाव कर सकती है या फिर नए नियम लागू किए जा सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ : सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कपड़ा मंत्रालय की आज होने वाली बैठक एन वक्त पर कैंसिल हो गई।

कॉटन का दाम बढ़ने की क्या है वजह

फिलहाल कॉटन की कीमतों हो रही बढ़ोतरी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया निकल कर सामने आ रही है । जिसके मुताबिक यह माना जा रहा है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने से फ्यूचर मार्केट में कॉटन के दाम बढ़े हैं । वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि इस बार उत्पादन कम रहने की आशंका के बीच घरेलू मिलों की बढ़ी मांग से कपास कीमतों में उछाल है । इतना ही नहीं कुछ लोगों का मानना है कि बढ़ती कीमतों में वायदा बाजार की कोई भूमिका नहीं है ।

यहाँ पर देखें: Aaj Ka Narma ka bhav: नरमा में जोरदार तेजी (January 2022)

सरकार पिछले लंबे समय से कॉटन की कीमतों में नजर बनाए हुए है । इसको लेकर उद्योग जगत के सभी प्रतिनिधियों से भी बातचीत हो रही है । बता दें, इंडस्ट्री के कुछ मुख्य लोगों से दाम को अपने स्तर पर नियंत्रित करने की बात कही गई है । लेकिन फिलहाल दामों में लगातार उछाल देखा जा रहा है । इसलिए सरकार इसपर कुछ बड़े कदम उठा सकती है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now