ताज़ा खबरें:

एमपी बड़ी खबर: ओलावृष्टि से खराब फसलों का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री ने किया ऐलान

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

देश के कई हिस्सों में पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खेतों में सरसों ,गेहूं, चना, मटर ,लहसुन, मेथी इत्यादि रबी फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है । ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दे दिए हैं । ताकि किसानों को समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उचित मुआवजा मिल सके ।

ओलावृष्टि से खराब फसलों का जल्द मिलेगी मुआवजा: कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बताया की “प्रदेश में बेमौसम बरसात लगातार जारी है कल रात भी प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान हुआ है। कई जगह खेतों में फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं, हमने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है पीएम फ़सल बीमा योजना के तहत अधिसूचना जारी कर तत्काल सर्वे करवाएं। ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके ।

आगे उन्होंने कहा की ”जिन किसान भाईयों की फसल का बीमा नहीं है उन्हें आरबीसी 6–4 में राहत दी जाएगी । किसान भाईयों मुश्किल की इस घड़ी में भाजपा सरकार पूरी तरह आपके साथ खड़ी है, वीडियोग्राफी के साथ सर्वे करवाने के निर्देश हमने अधिकारियों को दिए हैं ।”

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना के अलावा रीवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, मुरैना और नरसिंहपुर जिलों में 3 से 5 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है । जिससे किसानों को खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह घबराए नहीं सरकार उनके साथ खड़ी है. मैं पहले किसान हूं बाद में मंत्री हूं, किसानों का दर्द समझता हूं । ”

इसे भी पढ़े: Agri Budget 2022-23: इस बार मोदी सरकार बजट में किसानों को दे सकती है ये खुशखबरी, जानें क्या है सरकार का प्लान

Web Title: Big news: Survey of crops damaged due to hailstorm, farmers will get compensation, Agriculture Minister announced

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “एमपी बड़ी खबर: ओलावृष्टि से खराब फसलों का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री ने किया ऐलान”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now