कॉटन में आई जोरदार तेजी, MCX पर प्राइस 47000 के पार, देखें ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एग्री कमोडिटी लेटेस्ट न्यूज़ 3 अगस्त 2022 (Cotton Price): मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कॉटन में आई जोरदार तेजी, MCX पर प्राइस 47000 के ऊपर कारोबार कर रहा है । इससे पहले कल कपास 3.44% बढ़कर 46330 पर बंद हुई थी।

बाजार के जानकार केडिया एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश जारी रहने से कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ है। अगर आने वाले कुछ दिनों में बारिश जारी रहती है तो नुकसान का आंकड़ा काफी बढ़ जाएगा।

हालांकि, CAI की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार पिछले खरीफ सीजन (12 million hectares) के मुकाबले इस बार कम से कम 10 फीसदी अधिक बुवाई की उम्मीद है। वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कपास की बुवाई महाराष्ट्र में 4.2 मिलियन हेक्टेयर, गुजरात में 2.7 मिलियन हेक्टेयर, उत्तरी भारत में कपास का रकबा लगभग 1.5 मिलियन हेक्टेयर जबकि दक्षिणी राज्यों में यह तकरीबन 3.5-4.0 मिलियन हेक्टेयर रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े : Mustard Down : विदेशी तेलों में नरमी से घरेलू बाजार में सरसों गिरी, देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट

अगर बात करें गुजरात की तो पिछले 4 दिनों में गुजरात में भारी बारिश के चलते कपास की फसलों को भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं । साथ ही इस बार पंजाब में कपास की खेती का रकबा 2010 के बाद से सबसे कम हो गया है, जिसका मुख्य कारण पंजाब में कपास की फसल में लगातार दूसरे साल व्हाइटफ्लाई और पिंक बॉलवर्म का खतरा देखा गया है। 

एमसीएक्स कॉटन मूल्य

MCX वायदा मार्केट में आज कॉटन 30 अगस्त वायदा डिलीवरी अनुबंध की कीमत बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 420 रूपये की बढ़त के साथ 46,750 रुपये पर खुला । बाज़ार खुलने के बाद अभी तक कॉटन ने 47,410 के ऊपरी स्तर और 46,460 निचले स्तर को छुआ।

खबर लिखे जाने तक MCX पर कॉटन अगस्त डिलीवरी वायदा 1.45 फीसदी यानि 670 रुपए की तेजी के साथ 47,000 के स्तर कारोबार कर रहा है ।

MCX COTTON Price/Rate Live 3 August 2022

कॉटन रेट में तेजी : Multi Commodity Exchange of India Ltd COTTON Price/Rate Live 3rd August, 2022 (12.50 PM IST)

MCX CottonCOTTON-30AUG (Expiry)
Current Rate47,000
NetChng+670
Chng+1.45
Open46,750
High47,410
Low46,460
Pre Close46,330

US cotton market price today

अगर बात करें यूएस कॉटन मार्केट (US cotton Market) की तो आज अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी कॉटन की कीमतों में भी तेजी का रुख बना हुआ है .US Cotton #2 Futures – Dec 22 (CTZ2) वायदा +1.01 (+1.07%) बढ़त के साथ 95.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

चीन ने इस बार भंडार के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 3 से 5 लाख टन कपास खरीदने का फैसला किया है। 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now