सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (8 अगस्त): सोयाबीन में इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोमवार (1 अगस्त) को महाराष्ट्र सोलापुर बाज़ार 6700 रुपये पर खुला था जोकि शनिवार (6 अगस्त) शाम को 6550 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में प्लांट वालो की मांग कमजोर रहने से -150 रूपये कुन्टल की गिरावट दर्ज की गई ।

बीते सप्ताह सोयाबीन में कमजोरी देखने को मिली विदेशी बाजारों में दबाव और हाजिर में डिमांड कमजोर पड़ने से सिमित दायरे में कारोबार हुआ। 06 अगस्त तक सोयाबीन की बुवाई पिछले वर्ष सामान अवधि की तुलना में 2.41 फीसदी बढ़कर 117.51 लाख हेक्टेयर में पूरी हुई। इसे देखें : Weekly Area Coverage Under Kharif Crops As on 06-Aug-2022

मौसम खुलने से सोयाबीन की बुवाई ने पकड़ी रफ़्तार आगे मौसम विभाग ने एमपी, महाराष्ट्र कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान जताया है, अगर मौसम विभाग की जानकारी सही साबित हुआ तो फसल प्रभावित होने की सम्भावना है।

सोया तेल और डीओसी के भाव में गिरावट से प्लांटों की खरीदारी भी सुस्त रही। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने पिछले सप्ताह की तुलना में भाव 150 रूपए कम करके 6550 किया, कीर्ति प्लांट के भाव नीचे में 6300 और ऊपर में 6750 के बीच ही कारोबार कर रहा है। इस दायरे के नीचे या ऊपर निकलने पर ही आगे की दिशा साफ़ हो पाएगी। 6350 के नीचे फिसलने पर सोयाबीन में गिरावट बढ़ेगी वहीं 6750 के ऊपर टिकने पर ज्यादा ज्यादा 7100-7100 तक बढ़ सकते है ।

वैश्विक बाज़ारों की कमजोरी से सोया तेल में इस सप्ताह गिरावट

इंडोनेशिया के लगातार बदलते एक्सपोर्ट पॉलिसी से खाद्य तेल मार्केट में दबाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार भी लगातार कंपनियों पर एमआरपी (MRP) कम करने का दबाव बना रही है। गुरूवार को हुई बैठक में सरकार ने सभी कंपनियों से अपने प्रोडक्ट के दाम में 8-10 रूपए की कटौती करने को कहा। इसे पढ़े : Edible Oil Price: सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने तेल कंपनियों को 10 रुपये की कटौती के दिये निर्देश

सोया तेल पर आयात शुल्क शून्य करने के बाद जुलाई महीने में सोया तेल का आयात बढ़कर 4.93 लाख टन पहुंच सकता है। कांडला पोर्ट सोया तेल इस सप्ताह 3.5 रुपए/किलो गिरकर 1210 दर्ज किया गया । डिमांड कमजोर पड़ने से एमपी और महाराष्ट्र के प्लांटों ने भी 3-5 रूपए/किलो भाव कम किया।

शुक्रवार को केएलसी तेजी के साथ बंद हुआ जिसके चलते प्लांटों ने सप्ताह अंत में भी सोया तेल के भाव बढ़ाये। काडला सोया तेल चार्ट के अनुसार 1160 का बड़ा सपोर्ट है ऊपर में 1260 का रेजिस्टेंस है, जिसके ऊपर ही सोया तेल में मजबूती टिकाऊ रहेगी। फिलहाल व्यापारियों ने 10-15 दिन का माल खरीद लिया है और नयी खरीदारी के लिए अभी रुके हैं ।

विदेशी बाजारों की उठा पटक और सरकार की सख्ती से बड़ी तेजी की उम्मीद कम लेकिन विदेशों और भारत में मौसम से खरीफ फसलों पर बने खतरे से फ़िलहाल बड़ी मंदी भी नहीं दिखती। इन स्तरों से व्यापारी सिर्फ जरूरत अनुसार ही माल लेकर चलें क्यूंकि अभी तेजी टिकाऊ नहीं रहेगी व्यापारी इन लेवल्स को ध्यान में रखकर व्यापर करें।

इसे भी पढ़े : साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (8 अगस्त): सरसों भाव इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट

नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now