सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 16 अगस्त 2022 (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछला सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर 6550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 6700 रुपये पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह दौरान सोयाबीन मे प्लांट बालो की मांग रहने से +150 रूपये कुन्टल की मजबूत दर्ज हुआ, घट बढ़ के साथ 6350-68 बिकवाली बढ़ने से जुलाई महीने में सोयाबीन की आवक बढ़कर 7 लाख टन पहुंचा वहीं क्रशिंग भी बढ़कर 7.5 लाख टन तक पहुंचा ।
सोपा के अनुसार अगस्त की शुरुआत में 40.52 लाख टन सोयाबीन प्लॉट्स, किसान और स्टॉकिस्ट के पास उपलब्ध जबकि पिछले वर्ष मात्रा 8.82 लाख टन सोयाबीन स्टॉक बचा था। विदेशी बाजारों के सपोर्ट और क्रशिंग इकाइयों की मांग निकलने से सोयाबीन के भाव 150 रूपए तक बढे। इसे भी जाने : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (16 अगस्त): सरसों में उछाल, इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट
अमेरिका में सोयाबीन की फसल की रेटिंग में गिरावट से इस सप्ताह सीबीओटी सोयाबीन में भी मजबूती दर्ज की गयी। हालाँकि यूएसडीए ने अमेरिकी सोयाबीन उत्पादन अनुमान को बढाकर सबको चौंका दिया।
महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ जैसे हालात से सोयाबीन की फसल ख़राब होने की रिपोर्ट सरकार ने दी। मौसम खुलने से सोयाबीन की आवक बढ़ेगी और कीमतों पर दबाव पड़ेगा।
12 अगस्त तक 118.74 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई पूरी हो चुकी है, पिछले वर्ष सामान अवधि की तुलना में बुवाई 0.8% बढ़ी। सोया तेल और डीओसी में मजबूती से प्लांटों की मांग इस सप्ताह अच्छी रही।
मौजूदा बकाया स्टॉक और डिमांड को देख सोयाबीन में बड़ी तेजी की उम्मीद कम। सोयाबीन की आवक का समय जैसे जैसे करीब आएगा तब कीमतों पर दबाव पड़ेगा।
वैश्विक बाजारों की मजबूती से सोया तेल में इस सप्ताह अच्छी मजबूती दर्ज की गयी। सोया तेल पर आयात शुल्क शुन्य करने के बाद जुलाई महीने में सोया तैल ऑयात बढ़कर 5.19 लाख टन पहुंचा।
कांडला पोर्ट सोया तेल इस सप्ताह 4.5 रुपए/किलो बढ़कर 1255 पर दर्ज किया गया। विदेशी बाजारों महाराष्ट्र के प्लांटों ने भी 3-5 रुपए किलो भाव की मजबूती देख एमपी और ऊपर में 1260 का रेजिस्टेंस है। जिसके ऊपर सोया तेल में बड़ी तेजी या बड़ी मंदी की उम्मीद नहीं । इसलिए अपनी त्योहारी मांग के अनुसार माल पकड़कर चलें। कोई भी कमजोरी मिले तो घबराने की जरुरत नहीं बाजार में ध्यान मजबूती का बढाए। शुक्रवार को केएलसी तेजी के साथ बंद हुआ जिसके चलते प्लांटों ने सप्ताह अंत में भी सोया तेल के भाव बढ़ाये कांडला सोया तेल चार्ट के अनुसार 1160 का बड़ा सपोर्ट है।
नोट: कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पूर्व अपने स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।