सोयाबीन में कमजोर मांग से आई नरमी, देखें साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (2 अक्टूबर)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट 2 अक्टूबर : पिछला सप्ताह के सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5100 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5050 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज आई।

मंडियों में सोयाबीन की आवक शुरू होने से कीमतों में गिरावट बढ़ी। एमपी, राजस्थान और महाराष्ट्र के मंडियों में आवक शुरू हुई हालांकि माल की क्वालिटी हल्की और अधिक मॉइस्चर वाले हैं इसलिए मांग धीमी पुराने स्टॉक के साथ नयी सोयाबीन की आवक शुरू होने से सोयाबीन दबाव में ।

ये भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 2 अक्टूबर: तेल मीलों की सामान्य मांग व कमजोर आवक से सरसों में स्थिरता

सोयाबीन की बुवाई इस वर्ष 0.7% बढ़कर 125.62 लाख हैक्टेयर में पूरी हो गयी है। गुजरात में आगामी 21 अक्टूबर से सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीददारी शुरू होगी। सरकार ने 91,343 टन सोयाबीन की खरीददारी का लक्ष्य रखा है।

सरकार की ओर से चालू खरीफ सीजन 2023-24 के लिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4600 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। मानसून की अनियमितता से एमपी और महाराष्ट्र के कई जिलों में सोयाबीन की यील्ड में भारी गिरावट आयी है। जानकारों का मानना है की बुवाई बढ़ने से यील्ड में गिरावट के बावजूद इस वर्ष उत्पादन पिछले वर्ष के करीब पहुंच सकता है। वहीं कई जानकारों का मानना है की उत्पादन पिछले वर्ष से 10% तक कम रह सकता है ।

कैरी फॉरवर्ड स्टॉक 25-30 लाख टन के बीच रहने से उत्पादन में गिरावट के बावजूद पुरे साले स्टॉक की कमी नहीं रहेगी। भारत के साथ अमेरिका ब्राजील और अर्जेंटीना में भी सोयाबीन का स्टॉक काफी है। इसलिए तेजी नजर नहीं आ रही है

अक्टूबर महीने में आवक का प्रेशर बढने से सोयाबीन के भाव 200-250 रुपये और गिरने का डर बना हुआ है। खाद्य तेलों के इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी और वायदा में बंद होने से आने वाले वर्ष में टिकाऊ तेजी की उम्मीद कम। नवंबर दिसंबर में खाद्य तेलों की सप्लाई कम होने और लोकल डिमांड बढ़ने से एक उछाल की उम्मीद है जिसको स्टॉक खाली करने का मौका समझें।

अक्टूबर महीने की चाल का अनुमान : गिरावट आने की उम्मीद
नवंबर महीने की चाल का अनमान: निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी की उम्मीद।

इसे भी पढ़े : Wheat Price: बाजार में गेहूं मांग के चलते मामूली तेजी, देखें साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (2 अक्टूबर 2023)

डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now