ताज़ा खबरें:

Soyabean Rate: सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट, जाने क्या है बाजार की ताजा स्थिति (6 मार्च 2023)

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा 6 मार्च 2023 (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): बीते हफ्ते के फले कारोबारी दिन यानी सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर 5560 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5480 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान प्लांट वालो की मांग कमजोर रहने से -80 रूपये कुन्टल की गिरावट दर्ज की गई ।

विदेशी बाजारों में सोयाबीन की चाल बीते सप्ताह बेहद सिमित रही। ब्राज़ील में सोयाबीन की कटाई 43% पहुंची जो पिछले वर्ष सामान अवधि में 54% हो चुकी थी। अर्जेंटीना में गर्म और शुष्क मौसम के चलते उत्पादन अनुमान में लगातार कटौती की जा रही है। ब्राज़ील की सप्लाई फ़िलहाल अर्जेंटीना में कम उत्पादन की खबर को दबा रही है।

बीते सप्ताह सोयाबीन की कीमतों में नरमी का माहौल देखा गया एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र के प्लांट डेलीवरी मूल्य में 50-100 रूपए की गिरावट दर्ज की गयी। सामान्य आवक के बीच प्लांटों की सिमित मांग से सोयाबीन के भाव घटे।

सोया तेल की मांग कमजोर है। जिसके फलस्वरूप प्लांटों की मांग ऊपरी स्तरों पर कमजोर पड़ी। 27 फरवरी से 4 मार्च के बीच सोयाबीन की आवक 17 लाख बोरी दर्ज की गयी। 20-25 फरवरी की तुलना में आवक 2% कम रिकॉर्ड की गयी। सोयाबीन का स्टॉक पर्याप्त है जबकि मांग सिमित है।

सोयमील निर्यात मजबूत है। जिसके चलते सोयाबीन की कीमतों में अधिक मंदी नहीं। लेकिन बड़ी तेजी के लिए भी फ़िलहाल कोई ठोस कारण नहीं है।

एक्सपर्ट के मुताबिक़ सोयाबीन की कीमतें नीचे में अधिकतर 200-250 रुपये और मंदा हो सकता है। ट्रेडर्स इस गिरावट में ट्रेडिंग के नजरिये से खरीदारी कर सकते हैं। और 200-250 रुपये बढ़ने पर मुनफावसूली करें। मौजूदा स्टॉक और डिमांड को देख बड़ी तेजी की उम्मीद कम लेकिन अर्जेंटीना सोयाबीन की कटाई के समय एक उछाल देखने को मिलेगा।

सोया तेल

विदेशी बाजारों में मजबूती से सोया तेल के भाव निचले स्तर से सुधरे। एमपी, महाराष्ट्र के प्लांटों ने भाव 1-2 रुपये/किलो तक बढ़ाये हालाँकि हाजिर में डिमांड का सपोर्ट नहीं। व्यापारी निचे भाव में माल पकड़ कर ऊपर में रेसले कर रहे हैं जिससे वास्तविक डिमांड स्पष्ट नहीं है।

जनवरी महीने में सोया तेल के आयात में बढ़ोतरी के बाद फरवरी महीने में आयात 7% घटकर 3.40 लाख रहने का अनुमान। विदेशी बाजारों में सोया तेल के भाव दबाव में हैं। ब्राज़ील में उपलब्धता बढ़ने और इम्पोर्टर्स द्वारा नयी खरीदारी सिमित रहने से अर्जेंटीना सोया तेल एफओबी के भाव 135 टन तक गिरे।

कांडला सोया तेल में 1080 का सपोर्ट है। जिसके करीब से इस सप्ताह सोया तेल में रिकवरी आयी। कांडला सोया तेल 1095 के स्तर से बढ़कर ऊपर में 1140 के स्तर को छुआ। पिछले हफ़्ते की साप्ताहिक रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा था की सोया तेल में कुछ सुधार आएगा लेकिन उसका उपयोग माल खाली करने में करना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक ही इस सप्ताह सोया तेल सुधार आया लेकिन ऊपर में डिमांड कमजोर पड़ी जिसके चलते भाव फिर कमजोर हुए।

भारतीय बाजारों में सरसो की बढ़ती आवक से खाद्य तेलों में दबाव बढ़ रहा है। सरसो की आवक अपने चरम पर पहुंचने के बाद सोया तेल के भाव स्थिर होते नजर आएगा और इसमें रिकवरी आएगी। मार्च अंत और अप्रैल की शुरुआत तक व्यापारी बड़ी तेजी की उम्मीद न करें और डिमांड अनुसार ही माल लेकर व्यापार करें।

इसे भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 6 मार्च 2023, जानिए जानकारों की राय (Sarso Teji Mandi Report )

डिस्क्लेमर:

सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 6 मार्च 2023: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now