सीमित लेवाली और विदेशी दबाव से सोयाबीन और सोया तेल में आंशिक गिरावट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mandi Bhav Update : खाद्य तेलों में वैवाहिक सीजन वालों की लेवाली सीमित रूप से देखी जा रही है। इस बीच विदेशी खाद्य तेल बाजारों में कमजोरी देखी जा रही है। इससे स्थानीय थोक बाजार में तेल कीमतों में आंशिक नरमी रही।

सोयाबीन तेल इंदौर आंशिक घटकर 1275-1280 रुपये प्रति दस किलो रह गया। केएलसी 62 माइनस पर कारोबार करती देखी गई। सीबाट बीते सप्ताह के आखिर में रिकवर हुआ था। इससे भारतीय बाजार में सोया तेल के दाम की गिरावट भी सीमित रही है।

अभी आइल काम्प्लेक्स में सोया तेल सबसे सस्ता होने के कारण आकर्षित कर रहा है। पाम तेल का मार्केट भी पाजिटिव बना हुआ है। सर्दियों में तेल की खपत कम हो जाती है। देश में सोयाबीन के हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 10-15 प्रतिशत कमजोर रहने की वजह सोयाबीन की आवक कम होने के बावजूद भी दाम टूटते जा रहे हैं।

सोमवार को सोयाबीन में 20-25 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। मंडी में सरसों मीडियम 5800-5850, एवरेज़ 5500-5600 सोयाबीन 4250-4300 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया।

प्लांट सोयाबीन भाव इंदौरः अवि उज्जैन 4350, बैतूल सतना 4400, बैतूल 4410 धानुका नीमच 4350, धीरेंद्र नीमच 4370, दिव्य ज्योति पचोर 4265 गुजरात-अंबुजा मंदसौर 4310, हरिओम मंदसौर 4360 आइडिया-लक्ष्मी, देवास 4325, केपी निवाड़ी 4335, कृति (कास्ता) देवास 4340 मित्तल सोया देवास 4350, नीमच प्रोटीन 4350, पतंजलि फूड 4280, प्रकाश पीथमपुर 4365, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4350, रामा धरमपुरी 4280, राम जानकी देवास 4320 आरएच सिवनी 4500, महेश शिप्रा 4360, सूर्या मंदसौर 4350, वर्धमान अंबिका कालापीपल 4300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now