ताज़ा खबरें:

देश में रबी फसलों की बुवाई 2021-22: पिछले सत्र के मुकाबले इस बार अधिक रहने की संभावना: देखें रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 09 नवंबर 2021 : देश में रबी सीजन 2021-22 की फसलों की बुवाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। किसानों ने इस रबी सत्र में अब तक दलहनी फसलों (चना , मसूर, मटर, कुल्थी, उड़द और मूंग) की 29.87 लाख हेक्टेयर से भी क्षेत्रफल में बुवाई (बिजाई) कर दी है ।

सर्दी या रबी सत्र की मुख्य फसल गेहूँ है जिसकी बुवाई अब तक 1.47 लाख हेक्टेयर में हुई है जो की पिछले सीजन के मुकाबले 2.19 लाख हेक्टेयर कम है (3.66 लाख हेक्टेयर ) ।

इस रबी सत्र 2021-22 में अब तक सरसों की कुल बुवाई 44.66 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है , जोकि पिछले सत्र के मुकाबले +11.91 लाख हेक्टेयर ज्यादा है, पिछले वर्ष इस समय तक 32.75 लाख हेक्टेयर सरसों की बुवाई हुई थी।

रबी फसलों की बुवाई 2021-22 (बिजाई) सम्पूर्ण भारत दिनांक 05-11-2021 तक

Sowing of Rabi crops 2021-22: यहाँ देखें रबी फसलों की अब तक कितनी बुवाई हुई 2021-22:-

फसलरबी सत्र 2021-22 (लाख हेक्टेयर)रबी सत्र 2020-21 (लाख हेक्टेयर)लाख हेक्टेयर
चना20.9420.47 +0.47
मसूर2.572.53+0.04
मटर3.342.38+0.96
कुल्थी1.091.65-0.56
उड़द0.630.8-0.17
मूंग0.080.080

*कुल दलहन बुवाई रकबा 29.87/29.72 (+0.15 लाख हेक्टेयर मे ज्यादा)

फसलरबी सत्र 2021-22 (लाख हेक्टेयर)रबी सत्र 2020-21 (लाख हेक्टेयर)लाख हेक्टेयर
सरसों44.6632.75+11.91
गेहूं1.473.66 -2.19
जौ0.530.16+0.37
धान5.628.42-2.8
ज्वार6.777.83 -1.06
बाजरा0.020.01 +0.01
रागी0.090.22-0.13
मक्का1.061.97 -0.91
मोटे अनाज8.4810.2-1.72
मूंगफली0.230.62-0.39
सैफ्लावर0.160.1+0.06
सूरजमुखी0.520.29+0.23
तिल0.030.01+0.02
अलसी0.520.38+0.14

आंकड़ों से पता चलता है कि गेहूं ही नहीं, धान, और मोटे अनाज की बुवाई का रकबा एक साल पहले की अवधि की तुलना में इस रबी सत्र में अब तक कम रहा है। हालांकि, सरसों का रकबा एक साल पहले की अवधि की तुलना में बढ़ा है।

इसे भी पढ़े : सरसों की नई पैदावार से पहले क्या और बढ़ेंगे दाम, देखें ई मंडी रेट्स रिपोर्ट

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now