किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price 12 February: बल्ले बल्ले! आज सोना हुआ इतना सस्ता की कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Price 12 February 2024: दोस्तों यदि आप सोना खरीदने (Gold Buying) का प्लान बना रहे हैं , तो ये आपके लिए ये एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। पिछले कुछ समय से सोने की बढ़ती क़ीमतों के बीच आज यानी सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली ।

कमोडिटी वायदा एमसीएक्स पर सोने के भाव में गिरावट जबकि चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोने के भाव आज 100 रुपये से ज्यादा लुढ़कर 62 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। यहां हम आपको आज के गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई कीमतों के अनुसार पिछले कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले आज 24 कैरेट (999 प्योरिटी) सोने का भाव ₹323 प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर भाव ₹62301 पर आ गया, जबकि आज चांदी का रेट ₹502 प्रति किलों तेज होकर ₹71140 हो गया।

Gold Silver Price 12 February 2024

भारतीय सर्राफा बाजार में आज इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 12 फरवरी को सोने और चांदी के भाव निम्न प्रकार से रहे…

सोनाचांदी12 फरवरी9 फरवरीबदलाव
24 कैरेट6230162624-323
23 कैरेट6205262373-321
22 कैरेट5706757364-297
18 कैरेट4672546968-243
14 कैरेट3644636635-189
चांदी7114070638+502
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

एमसीएक्स पर आज के सोने के भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी सोमवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना शाम को 108 रुपये की गिरावट के साथ 62,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सोने के भाव आज सुबह 54 रुपये की गिरावट के साथ 62240 रुपये पर खुले हैं। आज के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने 62126 का लो और 62310 का हाई बनाया ।

एमसीएक्स पर आज चांदी का रेट

चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत शाम को 736 रुपये की तेजी के साथ 71,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। आज सुबह चांदी 146 रुपये की तेजी के साथ 71023 रुपये पर खुले हैं। आज के कारोबारी दिन के दौरान चांदी ने 70970 का लो और 71590 का हाई बनाया ।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।