Gold Price 13 February: सोना महंगा, चांदी सस्ती, ये है आज का गोल्ड-सिल्वर का प्राइस

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 13 February 2024: सोने के भाव कल की गिरावट के बाद आज मंगलवार को फिर एक तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार जहां कल सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 300 रुपये से ज़्यादा की गिरावट आई थी वहीं आज सोना 51 रुपये से तेज हुआ है। हालाँकि आज चांदी के रेट में 500 रुपये से ज़्यादा का उछाल आया है।

वहीं बात करें कमोडिटी वायदा एमसीएक्स की तो आज सोना व चांदी दोनों ही धातुएं तेजी के साथ कारोबार करती नजर आ रही है । MCX पर सोने के भाव आज 150 रुपये और चांदी 500 रुपये से ज़्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। यहांइस खबर में आज हम आपको आज के गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Gold Silver Price 13 February 2024

Sona Chandi ka Bhav: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई कीमतों के अनुसार कल के कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले आज 24 कैरेट (999 प्योरिटी) सोने का भाव ₹51 प्रति 10 ग्राम महंगा होकर ₹62352 पर हो गया, जबकि आज चांदी का रेट ₹256 प्रति किलों सस्ती होकर ₹70884 पर आ गई। आज 13 फरवरी को सोने और चांदी के भाव निम्न प्रकार से रहे…

सोनाचांदी13 फरवरी12 फरवरीबदलाव
24 कैरेट6235262301+51
23 कैरेट6210262052+50
22 कैरेट5711457067+47
18 कैरेट4676446725+39
14 कैरेट3647636446+30
चांदी7088471140-256
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

MCX पर सोने का भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना (GOLD) ख़बर लिखे जाने के दौरान 192 रुपये की गिरावट के साथ 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सोने के भाव आज सुबह 95 रुपये की तेजी के साथ 62,173 रुपये पर खुले हैं। आज के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने 62,173 का लो और 62,272 का हाई बनाया ।

आज चांदी का रेट

एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 511 रुपये की तेजी के साथ 71,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। आज सुबह चांदी 242 रुपये की तेजी के साथ 71,251 रुपये पर खुले हैं। आज के कारोबारी दिन के दौरान चांदी ने 71,251 का लो और 71,529 का हाई बनाया ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now