ताज़ा खबरें:

Gold Silver Rate Today: चांदी में रिकॉर्ड तेजी, जानिये 10 दिसंबर का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार चांदी [Silver Price] के दामों में 3736 रुपये की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। पिछले बंद भाव 1,88,064 रुपये की तुलना में यह 1,88,959 रुपये पर खुली और कुछ ही मिनटों में 1,91,800 रुपये प्रति किलो के lifetime high पर पहुंच गई। सोना [Gold Price] पीछे नहीं रहा। MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 1,30,502 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। लेकिन यह अभी भी अपने रिकॉर्ड हाई 1,34,024 रुपये से 3522 रुपये प्रति 10 ग्राम discount पर ट्रेड कर रहा है। यानी सोना चढ़ रहा है, लेकिन उसकी रफ्तार चांदी जैसी नहीं।

IBJA के आज के रेट (10 दिसंबर 2025)

IBJA (इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन) पर आज जारी ताजा आकंडों के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव कल यानी मंगलवार के मुकाबले 186 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 127788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। जबकि चांदी का रेट आज 6595 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 185488 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है।

सोना चांदीसुबह का भाव (₹)शाम का भाव (₹)कल का भाव (₹)
24 कैरेट सोना128090127788127974
22 कैरेट सोना117330117054117224
18 कैरेट सोना960689584195981
14 कैरेट सोना749337475674865
चांदी (प्रति किलो)186350185488178893

अगर आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं, तो याद रखिए – IBJA रेट पर 3% GST और मेकिंग चार्ज अलग से लगेगा। इसका मतलब, आपकी जेब से निकलने वाली असल कीमत इन नंबरों से कहीं ज्यादा होगी।

क्या 2 लाख का आंकड़ा अब दूर नहीं?

केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट पहले ही कह चुकी है – चांदी जल्द ही 2 लाख रुपये प्रति किलो पार कर सकती है। इसके पीछे तीन बड़े कारण हैं: अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े [US economic data], फेडरल रिजर्व [Federal Reserve] की ब्याज दरों में कटौती की संभावना और वैश्विक भंडार में गिरावट [global inventory decline]।

बुधवार की तेजी को देखें तो चांदी अपने अगले बड़े रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर है। लेकिन क्या यह स्थायी होगी? यही सवाल हर निवेशक के ज़ेहन में है। फिलहाल, बाजार की चाल ही जवाब देगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now