ताज़ा खबरें:

Rajasthan Winter Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर, माउंट आबू में पारा -0.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan Winter Update 25 Dec: साल के आखरी हफ़्ते में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कड़ाके की ठंड अपना कहर बरपा रही है, प्रदेश में अनेक जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। माउंट आबू में पारा -0.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

शनिवार को करौली में रात में 0.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 1.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 3.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) में 3.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि भीलवाड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस, अंता (बारां) में 5.3 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है। राजस्थान के 32 जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया ।

आगामी 24 घंटों के दौरान शीत लहर का अनुमान

प्रदेश के अनेक स्थानों पर आज का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण राजस्थान के 10 ज़िलों में अगले 24 घंटों के दौरान शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। जबकि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरा छाया रहने का अनुमान लगाया है ।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का आज का न्यूनतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमान
अजमेर8.4
अलवर8.8
बाड़मेर10.1
भीलवाड़ा5
बीकानेर3.4
बूंदी7.4
चित्तौड़गढ़7.8
चूरू2.5
जयपुर6.6
जैसलमेर7.3
जोधपुर9.4
कोटा11
पिलानी3.9
सीकर.05
गंगानगर5.6
उदयपुर7
फतेहपुर.04
माउंट आबू-0.5
पाली8.8
फलौदी7.4
धौलपुर5.9
नागौर1,7
टोंक8.5
बारां5.
डूंगरपुर13.6
हनुमानगढ़7.5
जालोर12
सिरोही7.6
करौली.07

माउंट आबू का तापमान

तारीखन्यूनतमअधिकतम
22 दिसंबर025
23 दिसंबर024.5
24 दिसंबर024
25 दिसंबर-0.523.5

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now