Sarso Bhav 02 October: सरसों की कीमत में आई बड़ी गिरावट, देखें आज के भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Aaj Ka Sarso Ka Bhav 02-10-2023: जयपुर में आज कंडीशन सरसों का भाव 50 रुपये घटकर 5800-5825 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। सरसों ऑइल कच्ची घानी -160 रुपये टूटकर 10310-10320 रुपये व सरसों ऑइल एक्सपेलर का रेट -160 रुपये की गिरावट के बाद 10210-10220 रुपये प्रति क्विंटल हो गया , वहीं सरसों खल -40 रुपये टूटकर 3080-3085 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई । जबकि सरसों की दैनिक आवक घटकर आज 2 लाख बोरियों पर आ गई है।

आइये जाने, आज सोमवार को देशभर की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में सरसों का भाव (Mustard Mandi Prices) क्या कुछ चल रहा है…

सरसों का भाव 2 अक्टूबर 2023

शमसाबाद आगरा (SHAMSABAD AGRA) ₹6225 (-25)
आगरा दिग्नेर (AGRA DIGNER) ₹6225 (-25)
अलवर सलोनी (ALWAR SALONI) ₹6175 (-25)
कोटा सलोनी (KOTA SALONI) ₹6150 (-25)

सरसों (SARSON)
गोयल कोटा (GOYAL KOTA ) ₹5650 (-100)

सरसों (MUSTARD)
अडानी बुॅदी (ADANI BUNDI) ₹5800 (-100)
अडानी अलवर (ADANI ALWAR) ₹5800 (-100)

सिवानी (SIWANI)
सरसों (MUSTARD) ₹4950
सरसों (MUSTARD)लेब(LEB) ₹5450

भरतपुर मंडी सरसों ₹5475 (-25)
डीग सरसों ₹5475 (-25)
कुम्हेर सरसों ₹5475 (-25)
नदबई सरसों ₹5475 (-25)
कामां सरसों ₹5475 (-25)
नेवाईसरसों ₹5400 (-50)

खेड़ली सरसों ₹5500 रुपए
हिंडौन सरसों ₹5515 रुपए

पतंजलि बारां सरसो ₹5700 (-50)
पतंजलि गंगानगर सरसों ₹5625 (-50)

ये भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 2 अक्टूबर: तेल मीलों की सामान्य मांग व कमजोर आवक से सरसों में स्थिरता

डिस्क्लेमर :

उपरोक्त सभी मंडियों के भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। क्वालिटी और मांग के अनुसार क़ीमतों में बदलाव होना संभव है। किसी भी प्रकार का व्यापार अपने विवेक से करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now