मानसून के चलते सरिया और सीमेंट के रेट में आई भारी गिरावट, फटाफट जाने ताजा दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Sariya Cement Rate Today: देश में मानसून के चलते राजस्थान, बिहार में कई नदिया उफान पर है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड के चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध है। ऐसे में जो लोग घर बना रहे थे उन्हें भारी बारिश के कारण काम को बीच में ही रोकना पड़ गया है। जिसके चलते सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज हम आपको सरिया और सीमेंट के ताजा रेट की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जाने वर्तमान में सरिया और सीमेंट का भाव क्या चल रहा है।

ये है अलग-अलग ब्रांड की सीमेंट का रेट

  • अंबुजा सीमेंट का रेट 320 रुपये/बैग
  • एसीसी सीमेंट का रेट 365 रुपये/बैग
  • अल्ट्राटेक सीमेंट का रेट 320 रुपये/बैग
  • बिरला सीमेंट का रेट 365 रुपये/बैग
  • डालमिया सीमेंट का रेट 400 रुपये/बैग
  • जेपी सीमेंट का रेट 380 रुपये/बैग
  • बांगर सीमेंट का रेट 370 रुपये/बैग
  • श्री सीमेंट का रेट 340 रुपये/बैग
  • कोरोमंडल सीमेंट का रेट 360 रुपये/बैग

सरिया का भाव प्रति टन

  • भावनगर सरिया भाव 48,100 रुपये प्रति टन
  • चेन्नई सरिया भाव 47,300 रुपये प्रति टन
  • अहमदाबाद सरिया भाव 46,500 रुपये प्रति टन
  • दुर्गापुर सरिया भाव 41,600 रुपये प्रति टन
  • दिल्ली सरिया भाव 46,200 रुपये प्रति टन
  • बेंगलुरु सरिया भाव 46,100 रुपये प्रति टन
  • गाजियाबाद सरिया भाव 46,500 रुपये प्रति टन
  • मुजफ्फरनगर सरिया भाव 45,200 रुपये प्रति टन
  • नागपुर सरिया भाव 46,400 रुपये प्रति टन
  • कानपुर सरिया भाव 48,100 रुपये प्रति टन
  • मुंबई सरिया भाव 44,500 रुपये प्रति टन
  • कोलकाता सरिया भाव 41,400 रुपये प्रति टन

साइज के हिसाब से सरिया का प्राइस

  • 6 MM सरिया का भाव 6250 रुपये प्रति क्विंटल
  • 10 MM सरिया का भाव 5700 रुपये प्रति क्विंटल
  • 12 MM सरिया का भाव 5700 रुपये प्रति क्विंटल
  • 16 MM सरिया का भाव 8200 से 8350 रुपये प्रति क्विंटल

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now