सरस घी का आज का भाव | Saras Ghee ka Bhav | सरस घी 5kg प्राइस | घी हुआ आज से महंगा | Saras Ghee 5kg price in Jaipur | saras ghee ki kya rate hai
Saras Ghee Price Hike 25 June : राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) ने जयपुर-दौसा में दूध के बाद अब सरस घी की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। Rajasthan Co-operative Dairy Federation Limited द्वारा सरस घी की बढ़ी हुई नई कीमतें आज 25 जून से लागू कर दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले 22 जून को जयपुर डेयरी ने सरस दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की थी। हालांकि गर्मी कम होने बाद छाछ-लस्सी, दही की डिमांड कम होने के कारण इनकी कीमतों में फिलहाल किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।
Saras Ghee Price June 2022
RCDF द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब सरस घी का भाव इस प्रकार रहेगा…
सरस घी 1 लीटर का भाव अब 473 रुपए की बजाए 493 रुपए
आधा लीटर पैकिंग का रेट 238 के बजाए 248 रुपए
सरस घी 5 लीटर टिन पैक का प्राइस 2350 रुपए के बजाए 2450 रुपए
साधारण घी के अलावा सरस गाय का घी 1 लीटर का भाव 508 के बजाए 528 रुपए , जबकि 5 लीटर टिन पैक 2525 के बजाए 2625 रुपए में मिलेगा।
सरस घी 1 किलो क्या भाव है?
आरसीडीएफ ( RCDF ) के उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि सरस का साधारण घी ( saras ghee price ) का 1 लीटर का मोनोकार्टन पैक ( saras ghee 1kg price ) अब 473 के स्थान पर 493 रुपए में मिलेगा।
सरस गाय के घी का क्या रेट है ?
सरस गाय का घी 1 लीटर अब 508 के बजाए 528 रुपए में मिलेगा ।
सरस घी 5 लीटर का पीपा कितने का आता है?
सरस 5 लीटर घी का पीपा (टिन) 2450 रुपए का आता है।